scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जसलीन संग अनूप जलोटा की शादी का क्या है सच? खुद भजन सम्राट ने बताया

जसलीन-अनूप
  • 1/7

जसलीन मथारू और अनूप जलोटा ने बिग बॉस के घर में साथ में एंट्री लेकर सभी के होश उड़ा दिए थे. अनूप और जसलीन ने खुद को कपल बताया था और इस बात पर सभी को खूब हैरानी भी हुई थी. हालांकि बाद में दोनों ने सच कह दिया और बताया कि दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है. अब हाल ही में दोनों की शादी के जोड़े में सजे फोटो वायरल हुई.
 

(रिपोर्ट अनुराग गुप्ता) 

जसलीन-अनूप
  • 2/7

जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की शादी के जोड़े में बैठे हुए कुछ फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या दोनों ने शादी कर ली है? दोनों की फोटो को जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. हालांकि इसके साथ उन्होंने कोई कैप्शन नहीं डाला और लोगों की सोच पर इसका फैसला छोड़ दिया. 
 

जसलीन-अनूप
  • 3/7

फोटो के वायरल होने के बाद अनूप जलोटा के इसके पीछे का सच बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. अनूप ने बताया, 'देखिए जिस तरह से दिखाया जा रहा है वैसा कुछ भी नहीं है. ये हमारी फिल्म वो मेरी स्टूडेंट है का एक सीन है. ये एक ड्रीम सीक्वेंस है और मैं उसका पिता बना हूं.'

 

Advertisement
जसलीन-अनूप
  • 4/7

उन्होंने आगे बताया, 'भाई कई जगहों पर शादियों में  पिता भी तो पगड़ी पहनता है और बाराती भी पहनते है. वो फोटो फिल्म के सेट की है और ओरिजिनल है.  फोटो को गलत तरीक से दिखाया जा रहा है. जैसे मैंने असल जिंदगी में उन्हें वादा किया है कि मैं उनका (जसलीन) का कन्यादान करूंगा, वैसे ही मैं फिल्म में भी कर रहा हूं.'
 

जसलीन-अनूप
  • 5/7

अनूप जलोटा ने ये भी कहा, 'देखिये मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मुझे किस तरह किसी के साथ जोड़ा जा रहा है. मैं तो सिर्फ अपना काम कर रहा हूं. और मुझे किसी से कुछ लेना देना नहीं है. और रही बात इमेज की तो वो बनाने से नहीं बनती वो कमानी पड़ती है. मैंने अपनी इज्जत कमा ली है और मुझे नहीं लगता ऐसी बातों से उसपर कोई आंच आएगी. पहले भी लोग ऐसी ओछी हरकत मेरे साथ कर चुके हैं. सब ईश्वर के हाथ में है. '

जसलीन-अनूप
  • 6/7

अपनी फिल्म वो मेर स्टूडेंट है के बारे में बात करते हुए अनूप जलोटा बोले, 'हमारी फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है. बस दो दिन का शूट बचा है जिसे हम फ्यूचर स्टूडियोज में शूट करेंगे. मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं. ये अगले साल रिलीज होगी.'
 

जसलीन-अनूप
  • 7/7

मालूम हो कि असल जिंदगी में जसलीन मथारू, अनूप जलोटा की स्टूडेंट रही हैं. अनूप ने उन्हें संगीत की शिक्षा दी है. जसलीन एक्टिंग का भी टैलेंट और सपना रखती हैं. ऐसे में उन्होंने अनूप संग इस फिल्म में काम किया है. जसलीन मथारू के लिए अनूप जलोटा ने एक लडकेे को भी पसंद किया था लेकिन अफसोस दोनों की बात नहीं बनी और कुछ महीनों की डेटिंग के बाद जसलीन उस लड़के से अलग हो गईं.

Advertisement
Advertisement