scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

साड़ी से लेकर लहंगे तक, हर एथनिक आउटफिट में छाईं जन्नत जुबैर, Photos

जन्नत जुबैर
  • 1/8

जन्नत जुबैर रहमानी टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर यंग एक्ट्रेसेज में से एक हैं. जन्नत की एक्टिंग के चर्चे तो हर होते ही हैं, साथ ही लोग उनके डांस और एक्सप्रेशंस के भी दीवाने हैं. यूं तो जन्नत काफी टैलेंटेड हैं, एक चीज जिसमें उनको टक्कर देना मुश्किल है वो है उसका ड्रेसिंग स्टाइल. 

जन्नत जुबैर
  • 2/8

जन्नत जुबैर जबरदस्त ड्रेसिंग सेंस और फैशन में टेस्ट रखती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें एक से बढ़कर एक एथनिक ड्रेस में देखा जा सकता है. साड़ी से लेकर लहंगे तक जन्नत हर आउटफिट को कैरी और फ्लॉन्ट करना अच्छे से जानती हैं. 

जन्नत जुबैर
  • 3/8

साथ ही उनक मेकअप और हेयरस्टाइल भी देखने लायक होता है. जन्नत अपनी आंखों से खेलते हुए अपने लुक्स को बढ़िया बनना अच्छे से जानती हैं. इंस्टाग्राम पर जन्नत जुबैर के 32 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनके पोस्ट्स का इंतजार करते हैं.  

Advertisement
जन्नत जुबैर
  • 4/8

जन्नत जुबैर ने 2010 में सीरियल दिल मिल गए से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्हें पहचान सीरियल काशी: अब ना रहेगा तेरा कागज कोरा से मिली. इसके बाद जन्नत सीरियल फुलवा में नजर आई थीं. 

जन्नत जुबैर
  • 5/8

उन्होंने सीरियल भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप में भी काम किया. हालांकि उनका जो सीरियल अभी तक याद किया जाता है, वह था तू आशिकी. इस सीरियल में जन्नत ने पंक्ति शर्मा के किरदार को निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. 

जन्नत जुबैर
  • 6/8

जन्नत ने रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी से भी काम किया हुआ है. उन्हें एक्टिंग के अलावा अपने डांस के लिए जाना जाता है. जन्नत को डांसिंग से प्यार है और वह अक्सर अपने अपने वीडियो शेयर करती हैं. जन्नत का बॉन्ड अपने भाई अयाज संग काफी अच्छा है. दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं. 

जन्नत जुबैर
  • 7/8

टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम, रौशनी वालिया और अशनूर कौर संग जन्नत की अच्छी दोस्ती है. इसके अलावा उन्होंने इन्फ्लुएंसर मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख के साथ भी काम किया हुआ है. दोनों के डेटिंग के चर्चे कई बार हुए हैं. हालांकि दोनों ने कभी इसे कंफर्म नहीं किया.

जन्नत जुबैर
  • 8/8

फोटो सोर्स: @jannatzubair29 / इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement