scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जन्नत जुबैर से आशिका भाटिया तकः वो एक्ट्रेस जो हैं आलीशान घर से लेकर महंगी गाड़ी की मालकिन

टीवी एक्टर्स
  • 1/8

टीवी एक्टर्स हों या बॉलीवुड सेलेब्स, सभी फैशन और चमक-धमक में एक-दूसरे को काटें की टक्कर देते नजर आते हैं. फिर चाहे आलीशान घर हो या फिर महंगी गाड़ी. टीवी इंडस्ट्री के चाइल्ड आर्टिस्ट किसी से कम नहीं. अच्छे-अच्छों को इस मामले में पीछे छोड़ते नजर आते हैं. अशनूर कौर से लेकर जन्नत जुबैर, आशिका भाटिया तक, कुछ टीनएज स्टार्स ऐसे हैं जो आलीशान घर के मालिक और महंगी गाड़ी खरीदकर उन्हें फ्लॉन्ट करते नजर आए. सभी ने अपना सपना सच किया है. 

आशिका भाटिया
  • 2/8

महज 21 साल की उम्र में 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' फेमस एक्ट्रेस आशिका भाटिया एक कार की मालकिन हैं. अप्रैल के महीने में एक्ट्रेस ने गाड़ी के साथ फोटो शेयर करते हुए फैन्स को खुशखबरी दी थी. गाड़ी को उन्होंने 'बेबी' बताया था. 

कनिका मान
  • 3/8

'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' एक्ट्रेस कनिका मान टीवी इंडस्ट्री का अब जाना-माना चेहरा हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लकर भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने गाड़ी संग खुद की फोटो शेयर की थी जो काफई वायरल भी हुई थी. 

Advertisement
मीरा देवस्थले
  • 4/8

'उड़ान' और 'विद्या' जैसे टीवी शो से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मीरा देवस्थले ने अपने सपने को सच कर दिखाया है. साल के शुरुआत में मीरा ने नए घर में शिफ्ट किया था, जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अपार्टमेंट की बालकनी से फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "6 साल पहले मैंने अपनी डायरी में लिखा था कि मेरा मुंबई में एक शानदार घर होगा और आज यह सपना सच हो गया है."

पलक सिधवानी
  • 5/8

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से फेमस होने वाली एक्ट्रेस पलक सिधवानी भी किसी से पूछे नहीं. यह शो में सोनू की भूमिका निभाती नजर आती हैं. पलक ने पिता को ब्रैंड न्यू ह्युंडाय गाड़ी गिफ्ट की थी. गाड़ी के साथ फोटो शेयर करते हुए पलक ने लिखा था कि महंगी नहीं है, लेकिन निश्चित तौर पर हमारे लिए बेहद कीमती है.

जन्नत जुबैर
  • 6/8

टीवी के पॉपुलर शो 'तू आशिकी' में अपने किरदार से जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन्होंने अपने 19वें जन्मदिन पर पिता को जैगवार गाड़ी दी थी. सपना सच करने के साथ जन्नत ने अपने पेरेंट्स का शुक्रिया अदा भी किया था. बता दें कि गाड़ी की कीमत एक करोड़ रुपये के करीब है. 

अशनूर कौर
  • 7/8

साल 2009 में झांसी की रानी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली 'पटियाला बेब्स' की मशहूर एक्ट्रेस अशनूर कौर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने नए घर की फोटोज शेयर की थीं, जिन्हें देख फैन्स काफी खुश हुए थे. अशनूर ने बताया था कि उन्होंने अपना नया घर बनाने का सपना पूरा किया है. 

जन्नत जुबैर
  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- सभी एक्ट्रेसेस के फोटोज उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से लिए गए हैं.)

Advertisement
Advertisement