scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शक्तिः अस्तित्व के अहसास की: इन टीवी एक्ट्रेसेज ने ठुकराया था 'हीर' का रोल

जन्नत जुबैर, निया शर्मा
  • 1/8

टीवी का पॉपुलर शो 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं. इस सीरियल की स्टोरीलाइन और ट्रैक बाकी के सीरियल्स से काफी अलग नजर आता है. यही वजह है जो दर्शक इसे देखना इतना पसंद करते हैं. फैन्स के बीच इसकी चर्चा होती नजर आती है. इस शो को रश्मि शर्मा और पवन कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं, शो में हीर का रोल जिज्ञासा सिंह निभाती नजर आ रही हैं.

निया शर्मा
  • 2/8

क्या आप जानते हैं कि हीर का रोल निभाने के लिए इनसे पहले कई एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया गया था. आखिर में जिज्ञासा सिंह को फाइनल किया गया. हीर अपनी मां सौम्या की तरह शक्तिशाली है और मुसीबतों से सामना करना जानती है. जिज्ञासा सिंह इस किरदार को बखूबी निभाती हैं. इनसे पहले निया शर्मा, जन्नत जुबैर, सुरभि ज्योति, अदिति भाटिया और अलीशा पंवार को यह रोल ऑफर हुआ था, लेकिन सभी ने रिजेक्ट कर दिया. 

जन्नत जुबैर
  • 3/8

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली जन्नत जुबैर को भी हीर का रोल ऑफर हुआ था. इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. जन्नत इस समय कोई भी टीवी सीरियल का रोल एक्सेप्ट नहीं कर रही हैं. वह दूसरे प्लेटफॉर्म्स को एक्स्प्लोर करना चाहती हैं. 

Advertisement
निया शर्मा
  • 4/8

निया शर्मा ग्लैमरस डीवाज में गिनी जाती हैं. इनके फोटोशूट्स अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का पात्र बने नजर आते हैं. सीरियल में हीर की भूमिका निभाने के लिए निया शर्मा को भी अप्रोच किया गया था, लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट्स के कमिटमेंट्स के चलते उन्होंने इसे न कर दिया. 

अदिति भाटिया
  • 5/8

सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में अदिति भाटिया ने अहम भूमिका निभाई थी. इन्हें भी हीर के रोल के लिए मेकर्स की ओर से ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने टीवी से अभी ब्रेक लिया हुआ है. 

सुरभि ज्योति
  • 6/8

हीर का रोल निभाने के लिए सुरभि ज्योति भी अप्रोच की गई थीं. मगर, उन्होंने यह किरदार अपनाने से मना कर दिया था. फिलहाल, उनके न करने की वजह अभी सामने नहीं आई है. टीवी की दुनिया से सुरभि कुछ समय से दूर चल रही हैं.  

अलीशा पंवार
  • 7/8

अलीशा टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. टीवी के पॉपुलर शो 'इश्म में मरजावां' से इन्होंने अपनी पहचान बनाई है.अलीशा को हीर का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन इन्होंने इनकार कर दिया. दरअसल, वह खुद को किरदार से जोड़ नहीं पा रही थीं. 

जन्नत जुबैर
  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- सभी फोटो एक्ट्रेसेस के इंस्टाग्राम पेज से ली गई हैं)

Advertisement
Advertisement