scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

लद्दाख में वेकेशन पर जैस्मिन भसीन-अली गोनी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

जैस्मिन भसीन
  • 1/9

बिग बॉस 14 फेम जैस्मिन भसीन और अली गोनी लद्दाख ट्र‍िप का लुत्फ उठा रहे हैं. दोनों ने सोशल मीड‍िया पर इस ट्र‍िप से कई शानदार तस्वीरें साझा की हैं. जैस्मिन और अली के इस रोमांचक सफर पर उनके कुछ अन्य दोस्त भी शामिल हुए. सभी ने लद्दाख से अपने एक्सपीर‍ियंस की झलक दिखाई है. 

जैस्मिन भसीन
  • 2/9

जैस्मिन भसीन पत्थर के टीले पर बैठी पहाड़ों से घ‍िरे नदी को निहारती नजर आईं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा 'सुकून'. उनके तस्वीर का व्यू वाकई कमाल का है. 

जैस्मिन भसीन
  • 3/9

हर फोटो में जैस्मिन का हंसता चेहरा देखा जा सकता है. लद्दाख की खूबसूरत वाद‍ियों के बीच उनका यूं खुशी जाह‍िर करना लाजिमी है. 

 

 

Advertisement
अली गोनी-जैस्मिन भसीन
  • 4/9

जैस्मिन ने लद्दाख की और भी बेहतरीन अनुभवों को फैंस संग साझा किया है. हैंडक्राफ्ट ऑरनामेंट्स, मुखौटे, फेमस ब्रिज, शांति स्तूप की फोटोज जैस्मिन के इंस्टा स्टोरी पर देखा जा सकता है. 

अली गोनी
  • 5/9

अली गोनी ने लद्दाख से अपनी सोलो फोटोज शेयर की है जिसमें वे कुत्ते को पुचकारते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने डॉग का नाम बताते हुए लिखा 'जूली से मिलीए, जूली आई लव यू'. 
 

अली गोनी
  • 6/9

अली के बैकग्राउंड में सूरज की रोशनी से चमकते पहाड़ों का व्यू देखने लायक है. उन्होंने लद्दाख में अपने बाइक राइड एडवेंचर का वीड‍ियो भी शेयर किया है. इस बाइ राइड एडवेंचर में वे अपनी एक अन्य दोस्त के साथ निकले थे. 

अली गोनी-जैस्मिन भसीन
  • 7/9

अली और जैस्मिन पहले भी वेकेशंस में एक साथ नजर आए हैं. दोनों कुछ महीनों पहले दुबई ट्र‍िप पर गए थे, जहां रेगिस्तान से उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. 

अली गोनी-जैस्मिन भसीन
  • 8/9

अली और जैस्मिन के रिलेशन ने बिग बॉस 14 में तूल पकड़ा. दोनों इस घर में आने से पहले एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बताते थे, बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं. उन्होंने बिग बॉस 14 के घर में इस बात को कबूला और आज उनकी बॉन्डिंग और भी गहरी नजर आती है. 

अली गोनी
  • 9/9

Photos: @alygoni & @jasminbhasin 

Advertisement
Advertisement
Advertisement