scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जैस्मिन भसीन ने कराया बैकलेस टॉप में फोटोशूट, फैन्स के बीच छाई एक्ट्रेस की फोटो

जैस्मिन भसीन
  • 1/8

टीवी स्टार जैस्मिन भसीन हाल ही में कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 14' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. इनका अली गोनी संग नेशनल टेलीविजन पर प्यार का इजहार काफी चर्चित रहा था. घर से बाहर आने के बाद भी दोनों साथ हैं. 

जैस्मिन भसीन
  • 2/8

जैस्मिन भसीन को अक्सर अली के घर जम्मू जाते स्पॉट किया गया है. अली के परिवार संग जैस्मिन की काफी अच्छी बॉन्डिंग है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर खुद की एक फोटो शेयर की. 

जैस्मिन भसीन
  • 3/8

फैन्स को जैस्मिन की यह फोटो काफी पसंद आ रही है और चर्चा भी हो रही है. जैस्मिन ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह व्हाइट कलर के बैकलेस टॉप में पोज देती नजर आ रही हैं. कैमरे के लेंस में एक्ट्रेस की टोन्ड बॉडी बखूबी कैप्चर हुई है. 

Advertisement
जैस्मिन भसीन
  • 4/8

हल्के मेकअप के साथ जैस्मिन ने बालों को खुला रखा है और वह एक सोफे पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. बैकड्रॉप में दीवार पर पत्तियों का वॉलपेपर लगा नजर आ रहा है. जैस्मिन की इस फोटो पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. 

जैस्मिन भसीन
  • 5/8

एक यूजर ने लिखा कि जैस्मिन आप सच में बेहद खूबसूरत हैं. वहीं एक और ने लिखा कि जैस्मिन आप काफी बोल्ड नजर आ रही हैं. शानदार, धमाकेदार. 

जैस्मिन भसीन
  • 6/8

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैस्मिन और अली केवल रियलिटी शो का ही हिस्सा साथ में नहीं रहे, बल्कि हाल ही में दोनों का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है जो टोनी कक्कड़ का है. गाने का नाम है 'तेरा सूट'. 

जैस्मिन भसीन
  • 7/8

इसमें जैस्मिन और अली डैपर लुक में नजर आ रहे हैं. देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा इस गाने को प्रोड्यूस किया गया है. इस सॉन्ग को अब तक 100 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. 

जैस्मिन भसीन
  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- jasminbhasin2806)

Advertisement
Advertisement