scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस में अली को देख इमोशनल हुईं जैस्मिन, कहा- अब सब माइंडब्लोइंग होगा

जैस्मिन भसीन-अली गोनी
  • 1/8

बिग बॉस में बुधवार के एपिसोड में बड़ा ट्वि्स्ट आने वाला है. रियलिटी शो में एक और नए सदस्य की एंट्री होने वाली है. टीवी एक्टर अली गोनी, जो कि जैस्मिन भसीन के खास दोस्त हैं, उनकी बिग बॉस हाउस में एंट्री होने वाली है. शो का नया प्रोमो सामने आया है.

जैस्मिन भसीन-अली गोनी
  • 2/8

इसमें अली गोनी की बिग बॉस हाउस में एंट्री दिखाई गई है. शो में अली गोनी को देख जैस्मिन की खुशी का ठिकाना नहीं है. जैस्मिन अली को देख जितनी खुश हैं उतनी ही इमोशनल भी दिखीं. जैस्मिन प्रोमो में रोते हुए भी नजर आईं.

अली गोनी
  • 3/8

प्रोमो में अली जैस्मिन से पूछते हैं कि तुम क्यों रोई थीं? बता दें, यहां पर अली जैस्मिन और राहुल के बीच हुए विवाद के बारे में बात कर रहे थे. राहुल वैद्य से लड़ाई के बाद जैस्मिन फूट फूटकर रोई थीं. जैस्मिन ने राहुल पर धमकाने का आरोप लगाया था.
 

Advertisement
अली गोनी
  • 4/8

जवाब में जैस्मिन ने कहा- ये दुनिया मेरे लिए नहीं है. फिर अली ने कहा- बाहर भी तो हम दोनों ही दुनिया हैं. इस दुनिया में हमारे बीच में कोई नहीं आ पाया और ना ही आ पाएगा. अली के आने से खुश जैस्मिन ने कहा- अब तो सब माइंडब्लोइंग होगा.

जैस्मिन भसीन-अली गोनी
  • 5/8

अब अली के आने से शो में यकीनन ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अली गोनी टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. वे हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्टानकोविच को डेट कर चुके हैं. इन दिनों अली के जैस्मिन को डेट करने की खबरें हैं.

जैस्मिन भसीन-अली गोनी
  • 6/8

लेकिन दोनों एक दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त ही बताते हैं. बिग बॉस हाउस से बाहर अली जैस्मिन को फुलऑन सपोर्ट कर रहे थे. वे जैस्मिन के लिए कैंपेन कर रहे थे. जैस्मिन का पक्ष फैंस के सामने रख रहे थे.

अली गोनी
  • 7/8

अब क्योंकि अली भी खुद जैस्मिन के सपोर्ट के लिए बिग बॉस हाउस में आ गए हैं तो दोनों की ये जर्नी शानदार होने वाली है. अली के आने से जैस्मिन के गेम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. जैस्मिन और अली की दोस्ती और प्यार से शो को मसाला मिलेगा.

अली गोनी
  • 8/8

अली गोनी बिग बॉस में दूसरे कंटेस्टेंट्स को कैसी कड़ी टक्कर देंगे, ये तो आने वाले एपिसोड्स में साफ हो जाएगा. अली गोनी और जैस्मिन को साथ देखना उनके फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. इससे पहले वे दोनों खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement