scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जैस्मि‍न भसीन ने बताया शादी का प्लान, बोलीं- गोद लेना चाहती हूं एक बच्ची

जैस्मिन भसीन
  • 1/8

जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 के घर के अंदर बहुत ही अच्छी तरह खेल रही है और अपने फैंस का दिल जीत रही है. वह अपनी क्यूटनेस, अपने स्टाइल से शुरू से ही दिलों पर छाई हुई है. फैंस उनकी निजी जिंदगी में काफी दिलचस्पी रखते हैं और जानना चाहते हैं कि खूबसूरत एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन किसी को डेट कर रही हैं या नहीं.
 

जैस्मिन भसीन
  • 2/8

उन्होंने हाल ही में घर के अंदर चिट-चैट करते हुए अपनी शादी के बारें में बताया. जैस्मिन ने बताया की उनको ऐसा नहीं है की शादी करनी ही है अगर ऐसा नहीं होता है, तो वह ऐसे भी ठीक है.हालांकि, अभिनेत्री ने कहा कि वह एक बच्ची को गोद लेना चाहती है.

जैस्मिन भसीन
  • 3/8

उन्होंने कहा "मेरा ऐसा नहीं है की करनी ही करनी है, जबरदस्ती, नहीं भी हुई तो नहीं करनी. शादी वैसे नहीं करनी है जो मैं बीच में गिव उप करके छोड़ दूं अगर ऐसा कोई नहीं मिला, तो कोई प्रॉब्लम नहीं है"

Advertisement
जैस्मिन भसीन
  • 4/8

बिग बॉस 14 के घर में जैस्मिन के दोस्त अली गोनी ने एंट्री ली जो सिर्फ शो में जैस्मिन के लिए ही आए है. दोनों की दोस्ती काफी अच्छी नजर आई. शो में अली जैस्मिन को सपोर्ट कर रहे हैं, उन्हें गाइड कर रहे हैं. अली के घर में आने से घर का माहौल बदल गया है. जैस्मिन भसीन अली के आने से बहुत खुश नजर आई है. जैस्मिन और अली की दोस्ती की हर जगह चर्चा हो रही है. 

जैस्मिन भसीन
  • 5/8

बता दें की अली जब घर में नहीं आए थे तब वह घर के बाहर जैस्मिन भसीन का भरपूर समर्थन कर रहे थे. अली की घर में एंट्री के बाद जैस्मिन भसीन को अपना एक सच्चा दोस्त और एक बड़ा सपॉर्ट मिल चुुका हैं 

जैस्मिन भसीन
  • 6/8

अली गोनी को बिग बॉस के मेकर्स ने शुरुआत में 'बिग बॉस 14' के लिए अप्रोच किया था, लेकिन बिजी शेड्यूल होने के कारण उस वक्त अली ने घर में आने से इंकार कर दिया था. पर अब अली गोनी बिग बॉस के घर में एंट्री ले चुके है और बहुत ही अच्छी तरह से नजर आ रहे है 

जैस्मिन भसीन
  • 7/8

टीवी सीरियल 'यह है मोहब्बतें' में किरदार निभा चुके है अली. इन दिनों अली के हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. हाल ही में उन्होंने बोनी कपूर की एक सीरीज की शूटिंग खत्म की है. 

जैस्मिन भसीन
  • 8/8

अली गोनी की फैन फोल्लोविंग काफी अच्छी और ज्यादा है अली के फैंस को बेहद चाहते है और उनके हर किरदार को बेशुमार प्यार देते है अली और जैस्मिन एक साथ काफी अच्छे लगते है और फैंस इन्हे साथ में भी देखना चाहते है 

Advertisement
Advertisement