scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

साउथ इंडियन फिल्मों से जैस्मिन भसीन ने शुरू किया था करियर , टीवी की दुनिया में छाईं

जैस्मिन भसीन
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक दशक से भी छोटे करियर में जैस्मिन ने लोकप्रियता हासिल कर ली है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

जैस्मिन भसीन
  • 2/9

जैस्मिन भसीन का जन्म 28 जून, 1990 को राजस्थान के कोटा में हुआ था. जैस्मिन भसीन ने टीवी की दुनिया में एंट्री मार पॉपुलैरिटी हासिल की. मगर बहुत कम लोगों को पता होगा कि टीवी इंडस्ट्री में आने से भी कुछ साल पहले जैस्मिन का एक्टिंग करियर शुरू हो चुका था. 

जैस्मिन भसीन
  • 3/9

जैस्मिन भसीन ने साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2011 में वे वानम फिल्म में नजर आई थीं. ये एक तमिल फिल्म थी. इसके अलावा वे कन्नड़ फिल्म करोड़पति, मलियालम फिल्म बी अवेयर ऑफ डॉग्स और तेलुगु फिल्म वेटा में भी नजर आई थीं. 

Advertisement
जैस्मिन भसीन
  • 4/9

रिजिनल सिनेमा और कुछ विज्ञापनों में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में एंटर किया. यहां उन्हें शोहरत मिली और जनता का ढेर सारा प्यार भी मिला. 

जैस्मिन भसीन
  • 5/9

एक्ट्रेस ने साल 2016 में टीवी सीरियल टशन-ए-इश्क से अपने करियर की शुरुआत की. इसमें वे ट्विंकल तनेजा के रोल में नजर आईं. यहीं से छोटे पर्दे पर एक्ट्रेस ने लोगों के दिलों में जगह बनानी शुरू कर दी.

जैस्मिन भसीन
  • 6/9

फिर साल 2020 में एक्ट्रेस बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुईं. शो में एक्ट्रेस ने लोगों को काफी एंटरटेन किया और एक लंबा सफर भी तय किया.

अली गोनी संग जैस्मिन भसीन
  • 7/9

इसी दौरान बॉयफ्रेंड अली गोनी संग भी उनकी बॉन्डिंग लोगों को नजर आई. दोनों बिग बॉस 14 के सबसे एंटरटेनिंग कपल रहे और दोनों का प्यार दर्शकों को भावुक कर गया. 

जैस्मिन भसीन संग अली गोनी
  • 8/9

जैस्मिन और अली सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. दोनों एक साथ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं. दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर आती रहती है. इंटरव्यूज में भी अली और जैस्मिन अपनी प्यारी बॉन्डिंग के बारे में बातें करते नजर आते हैं और एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं. 

अली गोनी, जैस्मिन भसीन
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @jasminbhasin2806

Advertisement
Advertisement
Advertisement