रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में आने से पहले से ही जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) ने अपनी पहचान घर-घर में बनाई हुई है. छोटे पर्दे पर जैस्मिन भसीन ने काफी काम किया है. अब एक्ट्रेस पंजाबी फिल्म 'हनीमून' में नजर आने वाली हैं.
फिल्म की शूटिंग जैस्मिन भसीन पूरी कर चुकी हैं और अब इसकी रिलीज को लेकर वह एक्साइटेड हैं. आजकल जैस्मिन भसीन मालदीव में हैं और वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं.
इस दौरान की जैस्मिन भसीन ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक बिकिनी में स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैं. ब्लैक बिकिनी में जैस्मिन भसीन बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
इसके साथ ही जैस्मिन भसीन फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट एन्जॉय कर रही हैं. फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में समंदर और रेत है.
आसपास पेड़ नजर आ रहे हैं. फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए जैस्मिन भसीन ने कैप्शन में लिखा, "मालदीव में मेंडेट्री फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट मैं एन्जॉय कर रही हूं." ब्लैक बिकिनी के साथ जैस्मिन भसीन ने अपने लुक को एक नया तड़का दिया हुआ है.
उन्होंने अपने सीधे ईयर पर लाल रंग का फूल लगाया हुआ है. फैन्स जैस्मिन भसीन की इन फोटोज पर रिएक्ट करते हुए लाल रंग की हार्ट इमोजी, फायर और बॉम्ब इमोजी बना रहे हैं.
देखा जाए तो मालदीव इंडियन सेलिब्रिटीज की फेवरेट प्लेस है, जहां वह जाकर वेकेशन एन्जॉय करना प्रिफर करते हैं. करीना कपूर, सारा अली खान, दिशा पाटनी, जन्नत जुबैर, टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर की इंस्टाग्राम टाइमलाइन मालदीव की फोटोज से ही भरी नजर आती है.
शूटिंग से ब्रेक लेकर सभी इस आयलैंड पर जाना पसंद करते हैं. जैस्मिन भसीन की फिल्म 'हनीमून' की बात करें, तो यह फिल्म एक नए जोड़े दीप और सुख की कहानी है, जिनकी नई-नई शादी हुई है जो अपने हनीमून पर जाना चाहते हैं, लेकिन दीप की भोली-भाली और एक्स्टेंडेड फैमिली को हनीमून के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है.
वे कभी भी अपने गांव से बाहर नहीं निकले हैं. इस प्रकार 16 लोग एक साथ हनीमून पर जाते हैं जो केवल लवबर्ड्स के लिए होती है और इस तरह एक हंसी से भरपूर यात्रा शुरू होती है.
फोटोज- जैस्मिन भसीन इंस्टाग्राम