लॉकडाउन में सबसे बुरी हालत में रहने वालों में से वो लोग भी थे जिन्हें घू्मने फिरने का हद से ज्यादा शौक है. यानि वो लोग जो हर कुछ हफ्तों में कहीं न कहीं घूमने फिरने निकल जाते हैं. इनमें आम लोगों के अलावा तमामा टीवी स्टार्स भी हैं. लॉकडाउन में तो वक्त किसी तरह कट गया लेकिन अब अनलॉक होते ही ये स्टार्स अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमने फिरने निकल गए हैं.
पति शोएब संग लोनावला निकलीं दीपिका
लॉकडाउन के बाद टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मुंबई के लोनावला रवाना हो गए. यहां पर मस्ती करने की तस्वीरें वो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
गोवा घूमने निकले पार्थ समथान
'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग पूरी करने के बाद वक्त निकालकर लोकप्रिय टीवी एक्टर पार्थ समाथान गोवा पहुंच गए. पार्थ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बीते दिनों वहां से एक वीडियो भी शेयर की थी.
अलीबाग में रिजॉर्ट में निया का वकेशन
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा हाल ही में अलीबाग के एक रिजॉर्ट में रिलैक्स करने पहुंची थीं. यहां पर उन्होंने अपने दोस्तों के साथ पूल पार्टी की थी जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं.
एकता कपूर ने रिजॉर्ट में बिताई छुट्टियां
ड्रामा शोज की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर हाल ही अनीता हसनंदानी, क्रिस्टल डिसूजा और अपने बाती दोस्तों के साथ एक खास जगह पर छुट्टियां मनाने पहुंची थीं. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं लेकिन ये पता नहीं चला कि ये सीक्रेट जगह कहां थी.
गोवा घूमने निकले जय भानुशाली-माही विज
फैन्स के चहेते एक्टर जय भानुशाली भी अनलॉक में गोवा गए. उनके साथ उनकी पत्नी माही विज और नन्ही परी तारा भी थीं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी छुट्टी पर
अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी कोरोना काल में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए घूमने निकले. साथ में चारू मेहरा और अरिजीत तनेजा भी नजर आए.
अर्जुन बिजलानी की गोआ मस्ती
बाकी कई सितारों की तरह जैसे अर्जुन बिजलानी के लिए भी गोवा पसंदीदा जगहों में से एक है. बाहर जाना तो शायद सुरक्षित नहीं हो तो अर्जुन बिजलानी.
फैमिली संग अबू धाबी घूम रहीं श्रुति सेठ
वहीं श्रुति सेठ इस खास मौके पर अबू धाबी में छुट्टियां मनाती नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वैकेशन की कई तस्वीरें शेयर कीं.