scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

माही विज को एयरपोर्ट ड्रॉप करने पहुंचीं नन्ही तारा, देखें Photos

माही-तारा
  • 1/8

एक्टर जय भानुशाली और माही विज टीवी की दुनिया के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. जय और माही की बेटी तारा भी काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर तारा की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. 
 

जय
  • 2/8


मंगलवार को तीनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जय और तारा, माही को एयरपोर्ट ड्रॉप करने पहुंचे थे. इस दौरान की उनकी तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं. 

माही-तारा
  • 3/8


क्यूट तारा येलो कलर की ड्रेस पहने दिखीं. वहीं माही विज डेनिम और व्हाइट टी-शर्ट में नजर आईं. जय भानुशाली गाड़ी में बैठे हुए थे. 

Advertisement
माही-तारा
  • 4/8

जब माही जाने लगीं तो मम्मी को देख तारा रोने लगीं. तारा के रोते हुए की कई फोटोज देखी जा सकती हैं. माही ने तारा को चुप भी कराया. 

माही-तारा
  • 5/8


मां-बेटी की ये बॉन्डिंग शानदार है. तारा और माही साथ में क्यूट दिखे. बता दें कि तारा का जन्म शादी के 8 साल बाद हुआ था.

माही
  • 6/8


जय और माही की शादी 2011 में हुई थी. दोनों ने सीक्रेट तरीके से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म स्क्रिप्ट से कम नहीं है. 

माही-तारा
  • 7/8

बता दें कि तारा से पहले जय और माही दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. जय और माही ने केयरटेकर के बच्चे को गोद लिया है. जय और माही उनसे भी बहुत प्यार करते हैं.

माही-तारा
  • 8/8


फोटोज-योगेन शाह

Advertisement
Advertisement