scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ऐश्वर्या-रानी संग फिल्म में किया काम, करण संग शादी हुई फेल, ऐसी है 'माया' की जिंदगी

जेनिफर विंगेट
  • 1/10

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. जेनिफर तकरीबन 15 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग टैलेंट के दम पर घर-घर में पहचान कमाई है. साथ ही उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा का विषय बनी रही हैं. आइए आपको बताते हैं जेनिफर विंगेट की जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें. 

जेनिफर विंगेट
  • 2/10

जेनिफर विंगेट का जन्म 30 मई 1985 को मुंबई में हुआ था. वह एक पंजाबी मां और महाराष्ट्र के क्रिस्चियन पिता की बेटी हैं. जेनिफर ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले बॉलीवुड की फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. इतना ही नहीं उन्होंने ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी, अरविन्द स्वामी, मनीषा कोइराला और आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया हुआ. 

जेनिफर विंगेट
  • 3/10

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट जेनिफर विंगेट ने बॉलीवुड फिल्म अकेले हम अकेले तुम, राजा की आएगी बारात, राजा को रानी से प्यार हो गया, कुछ ना कहो में काम किया था. जब उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म कुछ ना कहो में काम किया तब जेनिफर विंगेट की उम्र 17 साल थी. 

Advertisement
जेनिफर विंगेट
  • 4/10

हालांकि जेनिफर विंगेट की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म को रिलीज होने में काफी समय लग गया था. जेनिफर ने डायरेक्टर और एक्टर कुणाल कोहली संग फिर से नाम की एक फिल्म में काम किया था. इस फिल्म को साल 2015 में रिलीज होना था. लेकिन यह तीन सालों तक अटकी रहने के बाद 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Phir Se (@phirsethemovie)

जेनिफर विंगेट
  • 5/10

जेनिफर विंगेट ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2002 में सीरियल शाका लाका बूम बूम से की थी. इसके बाद उन्होंने कुसुम, कोई दिल में है जैसे सीरियलों में सपोर्टिंग रोल निभाए. हालांकि विंगेट को पहचान एकता कपूर के सीरियल कार्तिका से मिली थी. 

जेनिफर विंगेट
  • 6/10

इसके बाद उन्होंने फेमस सीरियल कसौटी जिंदगी की में काम किया. इस शो में जेनिफर विंगेट ने प्रेरणा और ऋषभ बजाज की बेटी स्नेहा बजाज का किरदार निभाया था. इसी शो के सेट पर उनकी मुलाकात एक्टर करण सिंह ग्रोवर से हुई थी. करण सीरियल में स्नेहा के पति के रोल में नजर आए थे. सालों बाद जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर संग असल जिंदगी में शादी कर ली थी. 

जेनिफर विंगेट
  • 7/10

करण और जेनिफर की मोहब्बत तब परवान चढ़ी थी जब दोनों ने सीरियल दिल मिल गए में साथ काम किया. संजीवनी हॉस्पिटल के यंग डॉक्टर्स के बारे में बना यह रोमांटिक कॉमेडी शो दर्शकों का फेवरेट हुआ करता था. उस समय करण और जेनिफर की केमिस्ट्री के चर्चे भी खूब थे. दोनों को प्यार हुए और साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी. हालांकि साल 2014 में जेनिफर ने ऐलान किया था कि वह और करण अलग हो गए हैं. करण की बेवफाई को इसका कारण माना गया था. 

जेनिफर विंगेट
  • 8/10

अपनी शादी के टूटने के बाद जेनिफर विंगेट ने अपनी करियर को और बेहतर बनाने पर ध्यान दिया. उनके हाथ कई बड़े ऑफर आए. अपने हर किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है. साल 2013 में सीरियल सरस्वती चंद्र में जेनिफर ने कुमुद देसाई का रोल निभाया था. इस शो में एक्टर गौतम रोड़े उनके हीरो थे. दोनों की परफॉरमेंस और केमिस्ट्री के चर्चे खूब हुए थे. 

जेनिफर विंगेट
  • 9/10

इसके बाद जेनिफर ने अपना निगेटिव रूप दर्शकों को दिखाया और माया के नाम से एक बार फिर पहचान बना ली. उनके सीरियल बेहद को खूब प्यार मिला था. माया के रूप में जेनिफर ने बेहतरीन काम किया और इसी के चलते शो का दूसरा सीजन भी आया. इसके बाद उन्हें सीरियल बेपनाह में हर्षद चोपड़ा के साथ देखा गया था. हर्षद संग भी जेनिफर की केमिस्ट्री इतनी बढ़िया थी कि माना जाने लगा था कि दोनों असल जिंदगी में डेट कर रहे हैं. 

Advertisement
जेनिफर विंगेट
  • 10/10

2020 में जेनिफर ने Alt बालाजी की सीरीज कोड एम से अपना सीरीज डेब्यू किया था. इस शो में भी उनके काम की खूब सराहना हुई थी. इन 15 सालों में जेनिफर विंगेट का काम और ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक रहा है. एक क्यूट-सी बच्ची के रूप में एंट्री लेने वालीं जेनिफर आज टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं. उन्हें अपने काम के लिए ढेरों अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. 

फोटोज: @jenniferwinget1

Advertisement
Advertisement