जेनिफर विंगेट टीवी की मोस्ट ब्यूटीफुल और गॉर्जियस एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. एक्ट्रेस का बोल्ड और सिजलिंग अंदाज फैंस के दिलों को घायल कर देता है. जेनिफर विंगेट ने अब मोनोकनी में अपनी इतनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आप उनपर से नजरें नहीं हटा पाएंगे.
अपनी वेब सीरीज कोड एम की सक्सेस के बाद जेनिफर थाईलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. जेनिफर ने वेकेशन से ब्लैक स्टाइलिश मोनोकनी में अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं. वन ऑफ शोल्डर मोनोकनी में जेनिफऱ का स्वैग और किलर अंदाज देखने लायक है.
जेनिफर तस्वीरों में स्टाइलिश अवतार में पूल में चिल करती हुई नजर आ रही हैं. ब्लैक मोनोकनी में जेनिफर ने अपने लुक को न्यूड ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस के बिग साइस सनग्लासेस उनके लुक को अल्ट्रा ग्लैम बना रहे हैं.
थाईलैंड में जेनिफर अपने वेकेशन के हर पल को एन्जॉय कर रही हैं. पूल में जेनिफर की मस्ती और स्वैग देखकर आपका भी हॉलीडे पर जाने का मन करने लगेगा.
मोनोकनी के अलावा जेनिफर दो अलग स्टाइलिश अवतार में भी नजर आ रही हैं. जेनिफर के सभी लुक्स एक से बढ़कर एक हैं. जेनिफर अपने वेकेशन टाइम को कितना ज्यादा एन्जॉय कर रही हैं, इसका अंदाजा आप उनकी पोस्ट से लगा सकते हैं.
एक्ट्रेस की तस्वीरों को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में Hotty, Fabulous, Haye garami लिखकर एक्ट्रेस की तस्वीरों पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
जेनिफर को हाल ही में कोड एम सीरीज में देखा गया. सीरीज में जेनिफर की दमदार एक्टिंग और किरदार पर हर कोई अपना दिल हार गया. कोड एम वेब सीरीज के हिट होने के साथ जेनिफर के इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. जेनिफर की फैन फॉलोइंग हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही है. वे अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. अब नई तस्वीरों से जेनिफर ने एक बार फिर हर किसी को इंप्रेस कर दिया है.