टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की क्या आपको झील मेहता उर्फ सोनू याद हैं? नौ साल की इस एक्ट्रेस ने शो में आत्माराम और माधवी भिड़े की बेटी का किरदार निभाया था. अब यह बड़ी हो चुकी हैं. इनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स हैरान हो रहे हैं. इंस्टाग्राम पर यह काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी रखती हैं.
मालूम हो कि झील मेहता ने दर्शकों के दिल में अपनी एक्टिंग से खास जगह बनाई थी. यह शो का हिस्सा साल 2008 से 2012 तक रहीं. इन्होंने शो को बीच में ही अलविदा कहना ठीक समझा. कारण बनी इनकी पढ़ाई. झील के लिए पढ़ाई और शूटिंग दोनों ही चीजें हैंडल करनी मुश्किल हो रही थी.
झील मेहता केवल अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह फोकस करना चाहती थीं. जब झील ने अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान देना शुरू किया और शो को अलविदा कहा तो 10वीं के एग्जाम में इन्होंने 90 प्रतिशत स्कोर किया.
इसके बाद इन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई करने का निर्णय लिया. झील ने बेचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की. यह एक स्टार्टअप 'मटरफ्लाई' में कार्यरत हैं.
बता दें कि झील मेहता को शो में निधि भानुशाली ने रिप्लेस किया. इन्होंने साल 2012 से 2019 तक सोनू का किरदार निभाया, लेकिन जब निधि ने शो को छोड़ने का फैसला लिया तो इनकी जगह पलक सिधवानी ने ली. अभी वह हालिया एपिसोड्स में सोनू का किरदार निभाती नजर आ रही हैं.
झील मेहता इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. इनके करीब 200 हजार फॉलोअर्स हैं. फैन्स को वह अपने पर्सनल लाइफ और वेकेशन के पोस्ट से अक्सर इंप्रेस करती नजर आती हैं. दोस्तों और परिवार के साथ झील मेहता का समय बिताना काफी अच्छा लगता है.
शो में झील का किरदार थोड़ा चुलबुला नजर आया था. इनकी टपू सेना संग काफी अच्छी जमती थी. दर्शकों को भी इन सभी की बॉन्डिंग काफी सुहाती थी.
शो में दिखाया गया था कि सोनू के लिए पढ़ाई ही सबकुछ है. वह स्कूल में मेहनत से पढ़ाई कर अपने आई-बाबा का सिर गर्व से ऊंचा करनी की इच्छा जाहिर करती नजर आती थीं.
बता दें कि झील मेहता एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन इनकी परवरिश मुंबई में ही हुई है. फ्री टाइम में इन्हें किताबें पढ़ने का काफी शौक है. इसके अलावा यह दोस्तों संग दुनिया घूमना प्रिफर करती हैं.