scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

काम्या पंजाबी को पति ने दिया सरप्राइज, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने शेयर की फीलिंग

पति संग काम्या
  • 1/8

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और शलभ दांग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में शलभ दांग ने पत्नी काम्या को सरप्राइज दिया. एक्ट्रेस काम्या ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में बताया.
 

पति संग काम्या
  • 2/8

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए काम्या ने लिखा- हमारी जिंदगी के इस स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करने के लिए मेरे पति ने सरप्राइज दिया. वो यहां आए. आप जैसे हो वैसे होने के लिए धन्यवाद. आई लव यू. #2YearsOfUs.
 

पति संग काम्या
  • 3/8

वीडियो में शलभ ''जब कोई बात बिगड़ जाए" सॉन्ग पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शलभ और काम्या की शादी की खूबसूरत फोटो को भी फोकस में रखा गया है. 
 

Advertisement
पति संग काम्या
  • 4/8

बता दें कि 17 जनवरी को कपल को साथ में एक-दूसरे को जानते हुए 2 साल हो गए हैं. रविवार को शलभ संग फोटो शेयर करते हुए काम्या ने उन्हें विश किया था. 

पति संग काम्या
  • 5/8

काम्या ने लिखा- इस इंसाम को जानते हुए 2 साल और जीवनभर का साथ. 2019 को इसी दिन हमने पहली बार बात की थी. फोटो में दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं. 

 

पति संग काम्या
  • 6/8


गौरतलब है कि काम्या और शलभ की शादी 2020 में फरवरी में शादी हुई थी. जल्द ही दोनों की शादी को एक साल पूरा होने वाला है. कपल साथ में काफी खुश है. 

पति संग काम्या
  • 7/8

वर्क फ्रंट पर, एक्ट्रेस शो शक्ति में नजर आ रही हैं. इसी वजह से वो मुंबई में हैं. वो शो बिग बॉस को भी फॉलो कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वो लगातार एक्टिव हैं. 

पति संग काम्या
  • 8/8

फोटो- काम्या पंजाबी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement