scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

काम्या पंजाबी ने पति संग किया लिपलॉक, कपल की रोमांटिक तस्वीरें वायरल

काम्या पंजाबी-शलभ दांग
  • 1/9


एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने इंस्टाग्राम पर पति शलभ दांग संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. काम्या इन फोटोज में पति शलभ दांग संग लिपलॉक करती नजर आ रही हैं. दोनों की ये रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

काम्या पंजाबी-शलभ दांग
  • 2/9

काम्या ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- नो फिल्टर केवल प्यार. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. काम्या और शलभ की ये तस्वीरें कपल गोल्स देती हैं.

काम्या पंजाबी-शलभ दांग
  • 3/9

काम्या फोटोज में अपने पति शलभ को पैशनेट किस कर रही हैं. किसी फोटो में वे किस करते दिखते हैं तो किसी में वे एक दूसरे को हग किए हुए हैं. तस्वीरों में कपल का प्यार एक दूसरे की आंखों में साफ नजर आता है.

Advertisement
काम्या पंजाबी-शलभ दांग
  • 4/9

काम्या ने ये फोटो शेयर कर पति शलभ दांग को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया है. काम्या फोटो में शलभ को हग किए हुए खड़ी हैं. काम्या और शलभ की जोड़ी फैंस की फेवरेट हैं. दोनों साथ में परफेक्ट कपल लगते हैं.

काम्या पंजाबी-शलभ दांग
  • 5/9

शूट से फ्री होने के बाद काम्या की यही कोशिश रहती है कि वे फैमिली के साथ वक्त बिताएं. काम्या जहां ग्लैमर इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं वहीं शलभ हेल्थकेयर वर्कर हैं. दोनों की लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज है. काम्या मुंबई में काम करती हैं तो वहीं शलभ का अस्पताल दिल्ली में है.
 

काम्या पंजाबी-शलभ दांग
  • 6/9

इसके बावजूद दोनों साथ में रहने का वक्त निकाल लेते हैं. फैमिली के साथ दोनों क्वॉलिटी टाइम बिताते हैं. काम्या और शलभ दोनों की सोशल मीडिया फ्रेंडली हैं. कपल अपनी तस्वीरें फैंस संग साझा करता रहता है.

काम्या पंजाबी-शलभ दांग
  • 7/9

काम्या पंजाबी और शलभ ने 10 फरवरी 2020 को शादी की थी. काम्या और शलभ दोनों की ही ये दूसरी शादी है, काम्या की पहली शादी 2003 में बंटी नेगी के साथ हुई थी. इस शादी से काम्या के एक बेटी है.

काम्या पंजाबी-शलभ दांग
  • 8/9


2013 में काम्या और बंटी का तलाक हो गया था. इसके बाद वे टीवी एक्टर करण पटेल संग रिलेशन में रहीं. उनका ये रिश्ता भी लंबा नहीं टिका. शलभ का पहली शादी से एक लड़का है. काम्या और शलभ दोनों ने एक दूसरे के बच्चों को अपनाया है.

काम्या पंजाबी-शलभ दांग
  • 9/9

Photos: Kamya Panjabi Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement