scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पहली शादी को लेकर काम्‍या पंजाबी ने किया खुलासा, 'सहन करना मुश्किल हो गया था'

काम्या पंजाबी
  • 1/8

टीवी सीरियल शक्ति की एक्ट्रेस काम्‍या पंजाबी कई बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं. काम्या ने अपनी पर्सनल लाइफ और स्ट्रगल को लेकर बात करने में कभी ज्यादा हिचकिचाहट नहीं दिखाई है. वह बेबाकी से अपनी बात और विचार रखने के लिए जानी जाती हैं. 

 
काम्या पंजाबी
  • 2/8

अब अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में काम्या ने अपनी पहली शादी और उसमें आने वाली परेशानियों के बारे में बात की. काम्या ने बिजनेसमैन बंटी नेगी संग शादी की थी. शादी के 10 साल बाद काम्या और बंटी 2013 में अलग हो गए थे. इस शादी से काम्या की एक बेटी आरा भी है. 

 
काम्या पंजाबी
  • 3/8

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में काम्‍या पंजाबी ने कहा कि उन्हें यह बोलने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं है कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 10 साल बंटी नेगी को दिए हैं और अपनी शादी को बचाने के लिए सारी कोशिशें की थीं. उन्होंने कहा, ''मैं अलग नहीं होना चाहती थी. मैंने बहुत कुछ सहा और सहना काफी समय तक जारी रखा था.''

 

Advertisement
काम्या पंजाबी
  • 4/8

काम्‍या ने आगे बताया, 'मैं अवॉर्ड फंक्‍शन्‍स से लौटकर आती थी और शीशे में खुद को देखकर सोचती थी कि क्‍या मैं वही इंसान हूं जिसके लिए कुछ देर पहले लोग जोर-जोर से चियर कर रहे थे? मैं बेहद नाखुश थी और ये सोचकर कमजोर महसूस करती थी कि मैं खुद की मदद नहीं कर सकती. मैंने उस रिश्ते को एक और मौका दिया और मैं फिर बंटी के पास गई क्‍योंकि मैं बाद में पछतावा नहीं करना चाहती थी कि मैंने कोशिश नहीं की. इस बीच आरा का जन्‍म हुआ लेकिन फिर भी चीजें ठीक नहीं हो सकीं.''

 
काम्या पंजाबी
  • 5/8

काम्‍या ने बताया, ''जब मैंने ये रिश्‍ता आखिरकार खत्‍म किया तब बंटी का एक्‍सिडेंट हो गया था और वह बेड रेस्‍ट पर थे. मुझे लगा कि मैं उनके लिए बहुत कुछ कर रही हूं लेकिन तब भी मुझपर ध्यान नहीं दिया जा रहा. और बुरी बात ये भी है कि अभी भी लड़ाईयां बरकरार हैं जबकि उन्हें फुल बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई है. फिर एक वक्‍त ऐसा आया जब मुझे लगा कि मुझे अलग हो ही जाना चाहिए ताकि उसे बेहतर महसूस हो.''

 
काम्या पंजाबी
  • 6/8

काम्‍या ने अपने रिश्ते के खत्म होने और घर छोड़ने के बारे में कहा, ''वो दिन मुझे आज भी याद है. मैंने किसी को नहीं बताया था. मैंने बस अपना हैंडबैग उठाया और घर से निकल गई. मेरी गैर-मौजूदगी में मेरी मां आईं और उन्होंने आरा का ध्‍यान रखा. मैं अकेले होटल में रहती थी. उस वक्‍त मैं सीरियल नौटंकी की शूटिंग कर रही थी.''

 
काम्या पंजाबी
  • 7/8

उन्होंने आगे कहा, ''मैं नहीं चाहती थी कि कोई मेरे पास रहे और मेरी सोच पर असर डाले. मैंने बंटी के ठीक होने का इंतजार किया ताकि वो अपने रहने के लिए बेहतर जगह की तलाश कर सके. और फिर, मैं वापस आ गई. और ध्यान दो कि नौटंकी एक कॉमेडी शो था.'' काम्या ने इस बात की तरफ इशारा किया कि वह अपनी जिंदगी के इतने मुश्किल समय से गुजरते हुए एक कॉमेडी शो में काम कर रही थीं.

(फोटो में काम्या पंजाबी और शलभ दांग)

काम्या पंजाबी
  • 8/8

बता दें कि काम्या पंजाबी ने 2020 में शलभ दांग से शादी की है. उन्होंने शादी से पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वह अपनी पहली शादी के खत्म होने के लम्बे समय बाद तक किसी रिश्ते में आने से बचती थीं. हालांकि अब काम्या अपने पति संग बेहद खुश हैं.

फोटोज: @panjabikamya / Instagram

Advertisement
Advertisement