scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

देबीना से काम्या तक, तस्वीरों में देखें TV एक्ट्रेसेज का करवा चौथ लुक

काम्या पंजाबी अपने पति के साथ
  • 1/14

त्यौहारों के सीजन की शुरुआत चुकी है और बुधवार को देशभर में करवा चौथ की धूम देखने को मिली. देशभर की सुहागनों के साथ-साथ  बॉलीवुड और टीवी की एक्ट्रेसेज ने भी करवा चौथ का त्यौहार खुशी से मनाया. अब सभी के लुक्स भी सामने आ गए हैं. देखिये टीवी एक्ट्रेसेज ने कैसे किया करवा चौथ सेलिब्रेट.
 

काम्या पंजाबी का शादी के बाद ये पहला करवा चौथ था. इस दिन वह लाल साड़ी में एकदम सज-धज कर निकलीं. काम्या ने पति शलभ के लिए व्रत रखा था. उन्होंने ये फोटो शेयर की है. 
 

नीति टेलर
  • 2/14

टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर का भी ये पहला करवा चौथा था. उन्होंने पति संग ओट्स खाते हुए एक फोटो शेयर की. इसके अलावा नीति ने शाम का लुक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. 

निशा रावल और करण मेहरा
  • 3/14

टीवी कपल निशा रावल और करण मेहरा ने भी खुशी के साथ करवा चौथ मनाया. इस सेलिब्रेशन के कई फोटोज निशा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. निशा ने इस बार रेड लुक को छोड़ ग्रीन को अपनाया था. 

Advertisement
पूजा बनर्जी
  • 4/14

पूजा बनर्जी का भी यह शादी के बाद पहला करवा चौथ था. पूजा ने लाल सूट पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने पूजा करते हुए अपनी फोटो शेयर की है. 
 

पूजा बनर्जी-कुणाल वर्मा
  • 5/14

साथ ही पूजा बनर्जी ने पति कुणाल वर्मा संग भी फोटो शेयर की है. इसमें दोनों साथ बैठे कैमरा को पोज देते नजर आ रहे हैं. पूजा अक्टूबर के महीने में ही मां बनी हैं और ये नए पेरेंट्स काफी क्यूट लग रहे हैं. 
 

करवा चौथ 2020
  • 6/14

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी टीवी फैन्स की फेवरेट है. इस करवा चौथ प्रिंस ने युविका को बेहद खूबसूरत रिंग गिफ्ट की, जिसे फ्लॉन्ट करते युविका नहीं थक रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रिंस संग फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमेशा का साथ कुछ ऐसा दिखता है. 
 

करवा चौथ 2020
  • 7/14

एक्ट्रेस मोनालिसा ने भी करवा चौथा का त्योहार मनाया. उन्होंने पति विक्रांत सिंह के लिए व्रत रखा था. मोनालिसा ने पति संग फोटोज शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने पूजा करते हुए भी फोटोज शेयर कीं. 
 

करवा चौथ 2020
  • 8/14

एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी भी करवा चौथ के दिन खुश नजर आए. देबिना ने व्रत खोलने के समय की फोटोज शेयर की हैं. इनमें वह गुरमीत को छलनी से देख रही हैं. साथ ही दोनों ने कैमरा को काफी अच्छे पोज भी दिए हैं. 
 

करवा चौथ 2020
  • 9/14

एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने पति संग ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पानी पिला दे.' इस रोमांटिक फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. स्मृति इस फोटो में काफी अच्छी लग रही हैं और उनकी पति संग केमिस्ट्री बहुत प्यारी है.  

Advertisement
करवा चौथ 2020
  • 10/14

जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज ने भी करवा चौथ का दिन खुशी-खुशी सेलिब्रेट किया. माही ने इस दिन लाल रंग का सूट पहना था और वह बेहद सुन्दर लग रही थीं. दोनों ने कैमरा को बेहद क्यूट पोज देते हुए फोटोज क्लिक करवाई.
 

करवा चौथ 2020
  • 11/14

सपना ने अपना पहला करवा चौथ मनाया है. ऐसे में उन्होंने चांद को और पति वीर को देखते और अपना व्रत खोलते हुए फोटोज डाली हैं. इन फोटोज में सपना ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है और क्रीम कलर की चुनरी ओढ़ी है. वहीं उनके पति ने लाल कुर्ता और सफेद पायजामा पहना है. 
 

करवा चौथ 2020
  • 12/14

चारू असोपा और राजीव सेन की जोड़ी भी फैन्स को काफी पसंद है. यूं तो दोनों साथ में फोटो शेयर करने से कतराते नहीं हैं, लेकिन करवा चौथ पर चारू ने अपना लुक सोशल मीडिया पर खूब फ्लॉन्ट किया. वह लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
 

पूजा बनर्जी
  • 13/14

कसौटी जिंदगी की फेम निवेदिता उर्फ एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने भी पति संदीप संग करवा चौथ सेलिब्रेट करते हुए फोटोज शेयर की. पूजा ने अपना व्रत खोलने हुए और पति को छलनी से देखते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर डाले. इसके अलावा उन्होंने दोनों की और भी फोटोज शेयर कीं.
 

धीरज धूपर
  • 14/14

नागिन एक्टर धीरज धूपर और उनकी पत्नी विनी अरोड़ा ने करवा चौथ काफी एनर्जी के साथ मनाया. दोनों ने कैमरा के लिए मस्ती भरे अंदाज में पोज किया और कुछ बढ़िया फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं. 

Advertisement
Advertisement