एक्ट्रेस काम्या काम्या अपने पहले करवा चौथ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने पति शलभ दांग के लिए व्रत रखा है. एक्ट्रेस ने मेंहदी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
काम्या को करवाचौथ की मेहंदी उनके पति शलभ ने खुद अपने हाथों से लगाई है. फोटो में शलभ काम्या के हाथ में मेहंदी लगाते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- करवा चौथ की मेहंदी, पतिदेव के हाथों से.
पिंकविला से बातचीत में काम्या ने बताया- मैं करवा चौथ को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. मैं वो सब करने वाली हूं जो जरुरी है. मैं ट्रेडिशन फॉलो करूंगी. मैंने एक सरप्राइज भी प्लान किया है.
'शलभ ने भी आकर मुझे सरगी दी है. एक बड़ी पूजा के साथ-साथ मैं वो सब भी करुंगी जो जरूरी होगा, क्योंकि ये मेरा शादी के बाद पहला करवा चौथ है.'
शादी को लेकर काम्या ने एक बार बताया था- 'मैं शादी के खिलाफ थी. मैं दूसरों की शादी में जाकर डांस कर सकती हूं. लेकिन मैं दोबारा शादी करना और जिम्मेदारी लेने नहीं चाहती थी.'
'हम लोग लॉन्ग डिस्टेंस में भी. मैं तैयार नहीं थी. लेकिन जब मैंने शलभ को मेरे कारण बताए तो उन्होंने सब सुलझा दिए. हमने काफी बात की. और जब हम श्योर हुए तब हमने ये फैसला लिया.'
बता दें कि 10 फरवरी 2020 को एक दूसरे के साथ सात फेरे लेने के बाद दोनों का मुंबई में 11 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था.
उनकी शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. काम्या पंजाबी की शलभ दांग से दूसरी शादी है.