बिग बॉस ओटीटी में राकेश बापत और शमिता शेट्टी का रिलेशन चर्चा में बना हुआ है. दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं. उनके बीच आए दिन होती तकरार देखने के बाद एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी का मानना है कि राकेश और शमिता एक-दूसरे के लिए परफेक्ट मैच नहीं हैं.
काम्या ने ट्वीट कर बताया कि क्यों राकेश और शमिता एक-दूसरे के लिए सही नहीं हैं. काम्या ने ट्वीट में लिखा- तुमने सही कहा शमिता शेट्टी, राकेश बापत आपके लिए सही शख्स नहीं है. आपको कोई ऐसा चाहिए जो आपके इशारों पर नाचे. राकेश यकीनन ही वो शख्स नहीं है. और हां वो कंफ्यूजड नहीं है जबकि वो आजकल ज्यादा ही क्लियर नजर आ रहा है.
U are right #shamita @RaQesh19 is not the man for u, u want someone who can dance on ur beats.. Raqesh is definitely not the one! N yes he is not confused infact he seems to be more clear now. #BiggBossOTT @VootSelect
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) September 10, 2021
राकेश और शमिता बिग बॉस ओटीटी में एक दूसरे के करीब आए. दोनों अक्सर रोमांटिक होते हुए और किस करते हुए दिखते हैं. दोनों का रिश्ता काफी कॉम्पलीकेटेड नजर आता है.
हाल ही में राकेश और शमिता के बीच तगड़ी लगाई हुई थी. झगड़े के बाद शमिता ने कहा था कि वे राकेश बापत के साथ चीजों को आगे ले जाने को लेकर श्योर नहीं हैं.
जब नेहा भसीन ने शमिता से पूछा था कि क्या वो राकेश को पसंद करती हैं तो एक्ट्रेस ने कहा था- जाहिर सी बात है कि हम एक दूसरे को पसंद करते हैं. वो प्यारा है लेकिन कभी कभी कंफ्यूज लगता है जो मुझे डिस्टर्ब करता है. क्योंकि मैं कंफ्यूज नहीं हूं. जब मैं कोई फैसला लेती हूं तो उस पर अडिग रहती हूं.
शमिता और राकेश शो में आए दिन लड़ते झगड़ते दिखते हैं. हालांकि बाद में उनका पैचअप भी हो जाता है. राकेश अपनी क्यूट कोशिशों से शमिता शेट्टी को मना लेते हैं. राकेश और शमिता की सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा है.
शमिता शेट्टी और राकेश बापत शो की शुरुआत में एक दूसरे के कनेक्शन थे. पहले हफ्ते उन्हें एक दूसरे के साथ काफी एडजस्ट करना पड़ा था. काफी कोशिशों के बाद शमिता और राकेश कनेक्ट कर पाए.