कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स के लिए बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत की जेल खुल चुकी है. सभी सेलेब्स अब कंगना के लॉक अप में कैदी बनकर हवालात की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. कंगना ने शो की शुरुआत के साथ ये ऐलान कर दिया है कि उनके कैदियों की जिंदगी जेल में काफी मुश्किल होने वाली है. कंगना के जेल की झलक देखकर शो में एक दिन की जेलर बनकर आईं एक्ट्रेस रवीना टंडन भी हैरान रह गईं.
जी हां, अगर आपने कंगना के जेल की सैर कर ली है, तो यकीनन आप भी यही सोच रहे होंगे कि पहले से जेल की सलाखों के पीछे रह रहे सेलेब्स को जब एक और जेल में डाला जाएगा तो क्या हंगामा मचेगा. आइए आपको बताते हैं क्यों सेलेब्स के लिए कंगना के लॉक अप में रहना हो सकता है उनकी सोच से भी ज्यादा मुश्किल?
जेल के अंदर भी है जेल
कंगना रनौत ने शो के आगाज के साथ दर्शकों को अपने लॉक अप की झलक दिखाई. कंगना के जेल के अंदर एक और जेल है. जो सेलेब कंगना की बात नहीं मानेगा या उन्हें नाराज करेगा, तो एक्ट्रेस उस सेलेब को जेल के अंदर बनी जेल में बंद कर देंगी.
बाथरूम में नहीं है दरवाजे
कंगना रनौत के जेल की सबसे अत्याचारी बात यह है कि उनके लॉक अप के बाथरूम में दरवाजे ही नहीं हैं. सेलेब्स के नहाने के बाथरूम में सिर्फ पर्दे लगे हैं और वो पर्दे भी ऐसे हैं, जिनके आर-पार आसानी से देखा जा सकता है. एक तो बिना दरवाजों के बाथरूम और सबसे बड़ी बात यह कि बाथरूम के बाहर ही कैमरे लगे हैं. तो अब आप सोच लीजिए कि जेल में नहाना कंटेस्टेंट्स के लिए कितना चैलेंजिंग होने वाला है.
इंडियन टॉलेट्स
कंगना रनौत के हाईक्लास सेलेब्स के लिए जेल में इंडियन स्टाइल टॉलेट्स लगाई गई हैं. इसकी वजह से भी कंगना रनौत ने बता दी है. उन्होंने कहा कि उनकी जेल में अब आराम नहीं मिलेगा, बल्कि कंटेस्टेंट्स को हर चीज के लिए झुकना पड़ेगा.
काला पानी की सजा
कंगना रनौत की जेल में काला पानी की सजा के लिए एक खास जगह बनाई गई है. यानी कंगना को नाराज करने वाले या उनकी नाफरमानी करने वाले सेलेब्स को एक्ट्रेस काला पानी की सजा भी सुना सकती हैं. हम तो सभी कंटेस्टेंट्स को बस यही कहेंगे कि कंगना से बचकर रहिएगा.
जमीन पर बैठकर धोने होंगे बर्तन
कंगना के जेल में कंटेस्टेंट्स के लिए कोई भी लग्जरी सुविधा नहीं है. किचन में बर्तन धोने के लिए कोई सिंक नहीं लगाया गया है, बल्कि सभी सेलेब्स को जमीन पर बैठकर टंकी के नीचे ही बर्तन धोने होंगे. इसका कारण बताते हुए कंगना ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि सभी लोग जमीन से जुड़े रहें.
साधारण बेड
सेलेब्स की नींदें भी कंगना के लॉक अप में उड़ने वाली हैं, क्योंकि कंटेस्टेंट्स को ना तो आरामदायक बेड दिया गया है और ना ही गद्दे. सेलेब्स को सोने के लिए बहुत ही साधारण से बेड और गद्दे दिए गए हैं. इसी के साथ कंगना ने ये भी ऐलान कर दिया है कि कंटेस्टेंट्स की एक गलती होने पर वो उनसे ये छीन भी सकती हैं.
कंगना रनौत के अत्याचारी लॉक अप की सैर करने के बाद यह कहा जा सकता है कि कंगना के जेल में सर्वाइव करना सेलेब्स के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा चीजें और मुश्किल होती जाएंगी. इस अत्याचारी जेल में कंटेस्टेंट्स किस तरह अत्याचारी खेल खेलेंगे, ये देखने वाली बात होगी.
(Photo Credit- @mxplayer Instagram)