scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कपिल शर्मा की बेटी सीख रही चलना, सामने आया क्यूट VIDEO

कपिल का परिवार
  • 1/8

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में ये गुड न्यूज दी है कि गिन्नी फिर मां बनने जा रही हैं. वे अपने दूसरे बेबी को वेलकम करने को एकदम तैयार हैं. इस खबर ने तमाम फैन्स को खुश कर दिया और बधाई देने की सिलसिला भी शुरू हो गया.

कपिल का परिवार
  • 2/8

अब इतने बेहतरीन मूड में चल रहे कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर फैन्स को सुनहरा मौका दिया . उन्होंने फैन्स के हर सवाल का जवाब दिया और खुद को उनसे कनेक्ट रखने की कोशिश की.

कपिल और अनायरा
  • 3/8

इसी कड़ी में एक यूजर ने कपिल की बेटी अनायरा का कोई वीडियो देखने की इच्छा जाहिर कर दी. कपिल ने उस फैन को निराश नहीं किया और एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देख सभी बस तारीफ करते रह गए.

Advertisement
अनायरा
  • 4/8

कपिल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनकी बेटी अनायरा चलना सीख रही हैं. उनके छोटे-छोटे कदम सभी का दिल जीत रहे हैं. वीडियो में 'वैरी गुड' की आवाज भी सुनाई दे रही है.

कपिल और अनायरा
  • 5/8

सोशल मीडिया पर कपिल की बेटी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन फिर भी उनकी बेटी का यूं ट्रेंड करना हैरान नहीं करता है क्योंकि कपिल ने इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसे वीडियो शेयर किए हैं.

कपिल का परिवार
  • 6/8

जब कपिल ने अपनी बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट किया था, उस समय भी उन्होंने कई सारे फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. उन फोटोज ने भी सभी फैन्स का दिल बहलाने का काम किया था.

कपिल
  • 7/8

वैसे कपिल की बेटी जरूर दिल बहला रही हैं लेकिन खुद कॉमेडियन ने अपने फैन्स को मायूस कर दिया है. कॉमेडियन ने बताया है कि उनका शो फरवरी में बंद होने जा रहा है.
 

कपिल
  • 8/8

वजह बताते हुए उन्होंने कहा है- सेकेंड बेबी के वक्त मुझे अपनी पत्नी के साथ रहना है. उसका ख्याल रखना है. अब कपिल की अपनी मजबूरियां हैं, लेकिन शो का अचानक बंद होना फैन्स को निराश कर रहा है.

Photo Credit- Kapil Sharma Instagram
 

Advertisement
Advertisement