कॉमेडियन कपिल शर्मा आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. 1 फरवरी को उन्होंने दूसरी बार पिता बनने की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी. अब व्हीलचेयर पर बैठे कपिल की लेटेस्ट फोटोज फैंस को हैरान कर रही है. दरअसल, सोमवार को कपिल एयरपोर्ट से व्हीलचेयर पर बैठे बाहर निकलते स्पॉट किए गए. वे एक स्टाफ की मदद से व्हीलचेयर पर बैठकर बाहर आते दिखे. उनकी ये फोटोज देख सभी को हैरानी हो रही है.
लोगों के लिए कपिल की यह फोटोज काफी शॉकिंग है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसी के साथ लोगों के मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं. ना कपिल की किसी दुर्घटना ना ही किसी चोट की खबर हे ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है. एक यूजर ने कपिल को सोनू सूद से सलाह लेने का सजेस्शन देते हुए लिखा- 'क्या हुआ कपिल जी..पिछले 2 रविवार से आप शो में नहीं दिख रहे हैं. परिवार में या प्रोफेशनल लाइफ में कोई परेशानी तो नहीं...सोनू सूद जी से सलाह ले सकते हैं.'
#KapilSharma what happened Kapil Ji u r show is absent for last 2 Sundays, Any issue with family & professional life, it's advice able to take help from Sonu Sood Ji.... @SonuSood
— Dinesh Singh (@DineshS86449733) February 22, 2021
फिलहाल कपिल के व्हीलचेयर पर बैठने की वजह सामने नहीं आई है, तो इसलिए ऐसा क्यों है इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. फैंस कपिल की इन फोटोज को देखकर परेशान हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया- आपको क्या हुआ कपिल जी? आपकी व्हीलचेयर वाली पिक्स देखी...आप ठीक तो हो ना...प्लीज अपना बहुत ख्याल रखें...आप हमारे लिए बेशकीमती हैं..हमारी जान हो आप...प्लीज कुछ अपडेट देने की कोशिश कीजिए अपनी हेल्थ की. God Bless You Kapil ji
Aapko kya hua KAPIL JI? Aapki wheelchair waali pics dekhi..aap theek to ho na..?😟 #KapilSharma
— PoonamKAPILIAN💜💚 (@KAPILIANPoonam) February 22, 2021
Plz take very good care of Urself..u r so precious for us🙇♂️.. humari Jaan ho aap😥
Plz kuchh update dene ki koshish kijiye apni Health ki @KapilSharmaK9 ❤GOD Bless You KAPIL JI🙏🤲🙇♂️
कपिल ने हाल ही में बेटी अनायरा संग अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी. उन्होंने फैंस को गुड मॉर्निंग विश करते हुए ये फोटो शेयर की थी. उनकी इस प्यारी सी फोटो पर 20 लाख से भी अधिक लोगों के व्यूज थे.
मालूम हो कि कपिल ओर उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने 1 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. कपिल ने ट्वीट किया था- 'नमस्कार, आज सुबह हमारे घर बेटे ने जन्म लिया. भगवान की कृपया से बच्चा और मां दोनों ठीक हैं. आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आशीर्वाद और प्रार्थना. आई लव यू ऑल गिन्नी और कपिल gratitude'
कुछ समय पहले ही कपिल ने गिन्नी के दोबारा प्रेग्नेंट होने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी. ट्विटर पर #AskKapil के दौरान कॉमेडियन से एक फैन ने पूछा- कपिल शर्मा सर, शो ऑफ एयर क्यों कर रहे हैं? इसके जवाब में कपिल शर्मा ने कहा था, ''क्योंकि मुझे दूसरे बच्चे के आगमन पर अपनी पत्नी के साथ रहना है.''
वर्क फ्रंट पर, कपिल शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाले हैं. उन्होंने एक वीडियो के जरिये इस बात का ऐलान किया था. कुछ समय पहले कपिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर Behind The Jokes With Kapil नाम की सीरीज की भी शुरुआत की है.