टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के काफी चर्चे रहते हैं. इस बार वीकेंड पर शो में कई सिंगर्स आने वाले हैं. शान, रोमी, निकिता, शाश्वत सिंह, शंकर महादेवन और प्रकृति कक्कड़ अपनी मम्मी संग नजर आने वाली हैं. हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट कपिल, दर्शकों को हंसाते-गुदगुदाते नजर आएंगे.
सोनी चैनल ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कपिल अपने बेटे त्रिशान के कुछ मजाकिया किस्से बताते नजर आ रहे हैं. कपिल बताते हैं कि उनका बेटा त्रिशान काफी शरारती है.
कपिल कहते हैं कि जब किसी के पास दो बच्चे होते हैं तो उनमें जो छोटा बच्चा होता है वो बहुत शरारती होता है. मेरी बेटी अनायरा शांत स्वभाव की है. और बेटा उतना ही शरारती है.
कपिल शर्मा कहते हैं कि मेरा छोटा बच्चा, जब भी मेहमान आएं, उनके पास आकर उनकी कॉफी में टीवी का रिमोट डाल देगा. कपिल की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग बहुत तेज हंसी का ठहाका लगाते हैं.
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है. सालों से यह कॉमेडी शो ऑडियन्स को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर रहा है. कपिल ने 2016 में इस शो की शुरुआत की थी और आज देखिए, यह शो कितनी ऊचाइयां छू रहा है.
कॉमेडियन के सरताज कपिल शर्मा ने साल 2018 में गिन्नी चतरथ से शादी की थी. इनके दो बच्चे हैं जो बेहद क्यूट हैं. दोनों की यह लव मैरिज थी.
कपिल शर्मा की बेटी अनायरा शर्मा का जन्म 10 दिसंबर 2019 में हुआ था. बेटी अनायरा बेहद नटखट हैं. कपिल अक्सर ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.