scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जिन बीमारियों पर नहीं होती बात, सेलेब्स ने आगे आकर शेयर किया पर्सनल एक्सपीरियंस

टीवी स्टार्स
  • 1/7

हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़े एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज में से एक है. इस इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज की करोड़ों की संख्या में फैन फॉलोइंग होती है और वे उनके हर हरकत पर नजर रखते हैं. भले ही डिजिटल मीडिया के इस समय में सेलिब्रिटीज अपनी पर्सनल लाइफ शेयर कर फैन्स को अपडेट करते रहते हों, लेकिन फिर भी कई ऐसी चीजें होती हैं, जिसकी वे जानकारी नहीं देते.

कपिल शर्मा
  • 2/7

कई बार सेलिब्रिटीज अपनी किसी बीमारियों को भी छिपाते हैं तो कई बार वे इसके बारे में खुलकर बात करते हैं. यहां आपको ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में बता रहे हैं जो अपनी बीमारियों को लेकर खुलकर बताते नजर आए.

अभिनव शुक्ला
  • 3/7

एक्टर अभिनव शुक्ला टेलीविजन इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय नाम हैं. बड़ी संख्या में उनके इंडस्ट्री में फैन्स हैं. अभिनव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुलासा किया था कि वह बॉर्डरलाइन डिस्लेक्सिया से पीड़ित हैं.

Advertisement
दिव्यज्योति शर्मा
  • 4/7

दिव्यज्योति शर्मा ने भी उनमें शामिल रही हैं, जिन्होंने अपने डिप्रेशन पर खुलकर बात की. उन्होंने खुलासा किया था कि टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना पहला ब्रेक मिलने से पहले वह पांच साल तक डिप्रेशन से पीड़ित रहीं. वह अपने परिवार और अच्छे इलाज की मदद से ठीक हो गई थीं.

रिद्धि डोगरा
  • 5/7

रिद्धि डोगरा ने भी बताया था कि वह एक समय डिप्रेशन से जूझ रही थीं. लेकिन उन्होंने इससे लड़ते हुए वापसी की और आगे बढ़ने में इसका खूब इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया था कि इस दौरान उन्होंने काफी कुछ सीखा भी था.

शमा सिकंदर
  • 6/7

एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित होने के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि लंबे समय तक उन्हें यह भी नहीं पता था कि वह किस दौर से गुजर रही हैं, लेकिन समय और सही मदद के साथ उन्होंने इस पर काबू पा लिया.

कपिल शर्मा
  • 7/7

कॉमेडियन कपिल शर्मा एक जाना पहचाना नाम हैं. वह काफी मशहूर हैं और बड़ी संख्या में दर्शक उनके शो को पसंद करते हैं. कपिल ने खुलासा किया था कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे, जिसके कारण उन्होंने टेलीविजन चैनल से अपने शो को बंद करने की भी गुजारिश की थी. कॉमेडियन ने बताया था कि वह अपनी फैमिली और परिवार वालों की मदद से एक साल के भीतर डिप्रेशन से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे. इसके बाद उन्होंने फिर से टेलीविजन इंडस्ट्री में वापसी की और देखते ही देखते फिर से छा गए.

Advertisement
Advertisement