बिग बॉस ओटीटी में धमाकेदार ड्रामा देखने को मिल रहा है. बीते दिन शो का मचअवेटेड पहला 'संडे का वार' एपिसोड दिखाया गया. शो के पहले ही 'संडे का वार' एपिसोड में शो के होस्ट करण जौहर का बेहद एग्रेसिव अंदाज देखने को मिला, जो कंटेस्टेंट्स समेत ऑडियंस के लिए भी काफी सरप्राइजिंग था.
करण के निशाने पर दिव्या
शो के सबसे पहले संडे का वार एपिसोड में शो के होस्ट करण जौहर ने दिव्या अग्रवाल की जमकर क्लास लगाई.
करण को क्यों आया दिव्या पर गुस्सा?
दरअसल, शो में एंट्री करने के बाद से ही दिव्या अग्रवाल को कई बार यह कहते हुए सुना गया है कि उन्हें इस शो की जरूरत नहीं है. शो के पहले दिन ही प्रतीक संग हुई लड़ाई में दिव्या ने कहा था कि प्रतीक को शो की जरूरत है लेकिन उन्हें नहीं.
प्रतीक ने जब दिव्या से उनकी बात का मतलब पूछा तो दिव्या ने कहा था, "जब करियर गिर रहा होता है तभी बिग बॉस की जरूरत नहीं होती है. मुझे इस शो की जरूरत नहीं है. ये शो मुझे पसंद हैं."
बिग बॉस के घर में दिव्या ने ये स्टेटमेंट कई बार दी है कि उन्हें शो की जरूरत नहीं है, जो शो के होस्ट करण जौहर को बिल्कुल पसंद नहीं आया. करण ने दिव्या को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर उन्हें इस शो की जरूरत नहीं है तो वो क्यों यहां आई हैं. ये कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है.
वहीं प्रतीक संग दिव्या की लड़ाई को लेकर भी करण जौहर ने उनकी खूब क्लास लगाई. करण ने कहा कि वो विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे को कॉपी न करें. करण ने कहा कि प्रतीक संग उनकी लड़ाई शो में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता का सस्ता वर्जन लग रही है.
वहीं, शमिता शेट्टी को दोस्त कहने के बावजूद उनके पीठ पीछे एक्ट्रेस की बुराई करने को लेकर भी करण जौहर दिव्या को फटकारते हुए दिखाई दिए. राकेश बापट संग शमिता की बुराई करने पर करण ने दिव्या से कहा, "दिव्या मुझे लग रहा है कि आप उनका घर तोड़ रही हैं."
करण जौहर ने दिव्या पर गुस्सा करते हुए कहा कि वो किसी को बेस्ट फ्रेंड कहने के बाद हर किसी से कैसे शमिता की बुराई कर सकती हैं. इसपर दिव्या ने सफाई देते हुए कहना चाहा कि यहां कोई दूध का धुला नहीं है, सब एक दूसरे की बुराइयां करते हैं. लेकिन करण जौहर ने दिव्या की कोई बात नहीं सुनी.
कुल मिलाकर शो का पहला संडे का वार एपिसोड काफी ड्रामेटिक रहा. करण जौहर ने सभी कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाया कि वो घर में क्या कर रहे हैं.
इसी के साथ उर्फी जावेद ऑडियंस के कम वोट्स मिलने की वजह से घर से बेघर हो गई हैं. बिग बॉस ओटीटी के घर से निकलने वाली उर्फी पहली कंटेस्टेंट्स है. उर्फी ने अपने एलिमिनेट होने का जिम्मेदार जीशान को बताया, क्योंकि उनकी वजह से ही वो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई थीं.
फोटो क्रेडिट- दिव्या अग्रवाल इंस्टाग्राम