टीवी के हैंडसम हंक करण कुंद्रा एक जाना माना नाम हैं. करण कुंद्रा अपने डैशिंग लुक्स की वजह से फीमेल्स के बीच पॉपुलर हैं. करण कुंद्रा को सीरियल कितनी मोहब्बत है से लाइमलाइट मिली. इस शो के बाद से करण ने कभी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा.
करण कुंद्रा अब अपने करियर में एक नया चैप्टर जोड़ने जा रहे हैं. खबरें हैं कि करण कुंद्रा सलमान खान के शो बिग बॉस 15 का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि अभी तक चैनल और करण की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है. फिर भी अगर करण शो में आते हैं तो गेम और भी रोमांचक हो जाएगा.
करण कुंद्रा की दमदार पर्सनैलिटी है. वे उन लोगों में से हैं जो अपनी बात खुलकर रखते हैं. करण कुंद्रा रीडीज जैसे बड़े रियलिटी शो के जज हर चुके हैं. वे अच्छे से जानते हैं कि रियलिटी शो के लिए कैसा कंटेंट देने से ऑडियंस एंटरटेन होगी.
करण कुंद्रा का विवादों से गहरा नाता रहा है. करण पर उनकी को-स्टार सानवी तलवार ने मिसबिहेव करने का आरोप लगाया था. दोनों ने सीरियल ये कहां आ गए हम में काम किया था. दोनों के बीच किसिन सीन होना था जिसके बाद सानवी को करण को थप्पड़ मारना था. करण ने आरोप लगाया था कि सानवी ने उन्हें जरूरत से ज्यादा जोर का थप्पड़ मारा था.
रोडीज राइजिंग के लिए शूट करते वक्त करण ने एक कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारा था. इस पर खूब बवाल मचा था. कंटेस्टेंट ने जब बताया कि उसने अपनी बहन को उन्हीं के दोस्त के साथ शादी करने के फैसले पर मारा था. कंटेस्टेंट की इस बात पर गुस्से में आकर करण ने उस कंटेस्टेंट के गाल पर चाटा जड़ दिया था.
करण कुंद्रा अपने अफेयर्स की वजह से भी लाइमलाइट में रहे. करण का उनकी को-स्टार कृतिका कामरा संग रिलेशन रहा था. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती थी. रील से वे रियल में भी कपल बन गए थे.
उनका रिश्ता लंबा नहीं चला था. दोनों का ब्रेकअप हो गया था.. खबरें थीं कि करण के मधुरा नायक संग लिंकअप के चलते कृतिका संग उनका रिश्ता टूटा था. हालांकि दोनों ने कभी ब्रेकअप की वजह नहीं बताई.
कृतिका के बाद करण कुंद्रा का एमटीवी वीजे अनुषा दांडेकर संग अफेयर चर्चा में रहा. दोनों साथ में हैंगआउट करते, तस्वीरें शेयर करते. उन्होंने साथ में काम भी किया है. मगर यहां भी करण का रिश्ता टूट गया.
अनुषा दांडेकर ने करण संग ब्रेकअप के बाद इंस्टा पोस्ट में कहा था कि एक्टर ने उनसे झूठ बोला और धोखा दिया था. अनुषा ने लिखा था कि मैंने माफी के लिए इंतजार किया लेकिन वो कभी नहीं आई.