एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर, एक्टर करण कुंद्रा संग लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहीं थीं. अनुषा और करण 6 साल से रिलेशनशिप में थे. हालांकि, दोनों कुछ महीने पहले अलग हो गए. उनके ब्रेकअप से फैंस काफी अपसेट हुए थे. खैर, अब अनुषा अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं.
बता दें कि एक दूसरे को डेट करने के अलावा करण और अनुषा बिजनेस पार्टनर्स भी थे. दोनों ने मिलकर वेलेंटाइन्स डे पर अपना क्लोदिंग ब्रांड 'मैन अप वुमेन अप' शुरू किया था.
अब अनुषा को नया प्यार मिल गया है. वो एक्टर जेसन शाह को डेट कर रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जेसन शाह ने अनुषा संग रिलेशन को कंफर्म किया है.
अनुषा के बारे में बात करते हुए जेसन ने कहा- 'वो गॉर्जियस हैं. बहुत दयालु और हर पल को जीने वाली हैं. मुझे उनकी ये बात बहुत पसंद है. हम कुछ समय से डेट कर रहे हैं और उनके साथ जिंदगी बहुत खूबसूरत है.'
'हमने अभी तक शादी के बारे में नहीं सोचा है लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि मैं उनके प्यार में हूं.' बता दें कि 7 मार्च को अनुषा ने जेसन के साथ फोटो भी शेयर की थी.
अनुषा संग मुलाकात के बारे में बात करते हुए जेसन ने कहा- जब मैं अपनी बहन को म्यूजिक वीडियो में री-लॉन्च कर रहा था. मैं इसे डायरेक्ट कर रहा था. अनुषा भी इसमें एक्ट कर रही थी. हम तब मिले थे. मैं कभी उनके जैसे इंसान से नहीं मिला. वो मुझे कभी जज नहीं करती.
जेसन शाह की बात करें तो वो ब्रिटिश-इंडियन एक्टर हैं. उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था. इसके अलावा वो झांसी की रानी शो में भी नजर आए.