scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

करण कुंद्रा संग ब्रेकअप के बाद इस एक्टर को डेट कर रहीं अनुषा दांडेकर, सामने आई तस्वीर

अनुषा
  • 1/8

एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर, एक्टर करण कुंद्रा संग लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहीं थीं. अनुषा और करण 6 साल से रिलेशनश‍िप में थे. हालांकि, दोनों कुछ महीने पहले अलग हो गए. उनके ब्रेकअप से फैंस काफी अपसेट हुए थे. खैर, अब अनुषा अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. 

अनुषा और करण
  • 2/8

बता दें कि एक दूसरे को डेट करने के अलावा करण और अनुषा बिजनेस पार्टनर्स भी थे. दोनों ने मिलकर वेलेंटाइन्स डे पर अपना क्लोदिंग ब्रांड 'मैन अप वुमेन अप' शुरू किया था.   

अनुषा
  • 3/8


अब अनुषा को नया प्यार मिल गया है. वो एक्टर जेसन शाह को डेट कर रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जेसन शाह ने अनुषा संग रिलेशन को कंफर्म किया है. 

Advertisement
अनुषा
  • 4/8


अनुषा के बारे में बात करते हुए जेसन ने कहा- 'वो गॉर्जियस हैं. बहुत दयालु और हर पल को जीने वाली हैं. मुझे उनकी ये बात बहुत पसंद है. हम कुछ समय से डेट कर रहे हैं और उनके साथ जिंदगी बहुत खूबसूरत है.'

जेसन
  • 5/8


'हमने अभी तक शादी के बारे में नहीं सोचा है लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि मैं उनके प्यार में हूं.' बता दें कि 7 मार्च को अनुषा ने जेसन के साथ फोटो भी शेयर की थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anusha Dandekar (@vjanusha)

जेसन
  • 6/8

अनुषा संग मुलाकात के बारे में बात करते हुए जेसन ने कहा- जब मैं अपनी बहन को म्यूजिक वीडियो में री-लॉन्च कर रहा था. मैं इसे डायरेक्ट कर रहा था. अनुषा भी इसमें एक्ट कर रही थी. हम तब मिले थे. मैं कभी उनके जैसे इंसान से नहीं मिला. वो मुझे कभी जज नहीं करती.

जेसन
  • 7/8

जेसन शाह की बात करें तो वो ब्रिटिश-इंडियन एक्टर हैं. उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था. इसके अलावा वो झांसी की रानी शो में भी नजर आए.

जेसन
  • 8/8

इस शो में उन्होंने Captain Hugh Ross का किरदार निभाया था. बेरिस्टर बाबू में भी उनका अहम रोल है. वो सर जॉन ग्रीनवुड का रोल निभा रहे. जेसन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. वो फितूर, आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान और देव डी जैसी फिल्में कर चुके हैं.

फोटोज- अनुषा दांडेकर और जेसन इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement