एक्टर करण कुंद्रा आजकल टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' में नजर आ रहे हैं. इनका गेम प्लान काफी मजबूत दिखाई देता है. अक्सर इन्हें गुस्से में भी देखा गया है. हाल ही में एक टास्क के दौरान करण कुंद्रा ने कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल पर गीली मिट्टी फेंकी, जिसके बाद दोनों का आमना-सामना हुआ.
प्रतीक को इस बीच करण ने धक्का भी मारा. होस्ट सलमान खान से करण को इसे लेकर काफी डांट पड़ी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी वायरल हुआ. कई बार करण कुंद्रा कुछ ऐसी ही कंट्रोवर्सीज में फंसते नजर आए हैं.
करण कुंद्रा एमटीवी के शो 'रोडीज' के सेट पर भी हंगामा कर चुके हैं. वह इस शो को जज करते थे. उन्होंने शो के कंटेस्टेंट को थप्पड़ मार दिया था, क्योंकि उन्होंने अपनी बहन पर हाथ उठाया था. बाद में कंटेस्टेंट के गैंग ने शो के मेकर्स को धमकी देना शुरू कर दिया और फिर मेकर्स को करण को शो से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा था.
करण कुंद्रा के विवाद यहीं तक सीमित नहीं हैं. करण सीरियल 'ये कहां आ गए हम' के लीड एक्टर थे. इस सीरियल में सान्वी तलवार उनके साथ थीं. एक सीन में सान्वी को करण को थप्पड़ मारना था, लेकिन सान्वी का थप्पड़ उन्हें थोड़ा तेज लग गया, जिसके बाद करण ने उन्हें पलटकर थप्पड़ जड़ दिया था और सेट पर उनके साथ काफी गाली गलौज भी की थी.
करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर 6 सालों तक एक दूसरे को डेट कर चुके थे, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. अनुषा ने करण पर चीटिंग का आरोप लगाया था.
अनुषा से पहले करण कुंद्रा, कृतिका कामरा को भी डेट कर चुके हैं. करण और कृतिका ने सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' में एक साथ काम किया था, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए.
करण कुंद्रा हाल ही में उस वक्त विवादों में आ गए थे जब एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर अश्लील वीडियो को बेचने का आरोप लगा था. इस दौरान एक जैसा सरनेम होने के चलते करण कुंद्रा को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था.