scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिना शादी के मां बनीं करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर, फैन्स लूटा रहे प्यार

अनुषा दांडेकर
  • 1/8

टीवी एक्टर करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड, मॉडल और एंकर अनुषा दांडेकर की हर ओर चर्चा हो रही है. फैन्स को उन्होंने खुशखबरी दी है. दरअसल, एक बेबी गर्ल के साथ अनुषा दांडेकर ने बहुत सारी फोटोज शेयर की हैं. इंडस्ट्री के उनके दोस्त और फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. नन्ही परी के साथ अनुषा दांडेकर बेहद खुश नजर आ रही हैं. 

अनुषा दांडेकर
  • 2/8

सोशल मीडिया पर बेटी की एक झलक दिखाते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "आखिरकार मेरे पास एक नन्ही मेहमान है, जिसे मैं अपना कह सकती हूं. आप सभी से मैं इनका परिचय कराना चाहती हूं. यह मेरे लिए एक एंजेल है. मेरी गॉड बेटी सहारा. मेरी जिंदगी का प्यार. मेरी मॉन्स्टर और गैंगस्टर, जिसे मैं अकेली देखूंगी. बिगाड़ूंगी और हमेशा उसे प्रोटेक्ट करके रखूंगी. हमेशा, हमेशा. आई लव यू बेबी गर्ल. तुम्हारी गॉड मम्मी." 

अनुषा दांडेकर
  • 3/8

फोटो में देखा जा सकता है कि अनुषा दांडेकर नन्ही परी के साथ खेलती, उन्हें लोरी सुनाती और उससे बातें करती नजर आ रही हैं. इन फोटोज में अनुषा दांडेकर ने बेबी गर्ल के पैरों की भी फोटो शेयर की है जो वाकई में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
अनुषा दांडेकर
  • 4/8

अनुषा दांडेकर की बड़ी बहन शिबानी दांडेकर ने बधाई देते हुए लिखा, "लोगों के बच्चे चुराना बंद होगा और उनके साथ फोटो लेना भी. यह बेहद क्यूट है. इस नन्ही मेहमान को ढेर सारा प्यार." 

अनुषा दांडेकर
  • 5/8

इसके साथ ही एक्ट्रेस के इंडस्ट्री फ्रेंड्स भी उनपर प्यार बरसा रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बिना शादी अनुषा दांडेकर के मां बनने से चर्चा है लेकिन आपको बता दें उन्होंने इस नन्ही मेहमान को गोद लिया है. अनुषा दांडेकर अक्सर सोशल मीडिया पर फैन्स को अपनी पर्सनल लाइफ का अपडेट देती नजर आती हैं. 

अनुषा दांडेकर
  • 6/8

एक्ट्रेस को कई पॉपुलर टीवी शोज को होस्ट करते देखा गया है. इसमें 'लव स्कूल', 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा अनुषा दांडेकर कई फिल्मों का भी हिस्सा बन चुकी हैं. इसमें 'विरुद्ध', 'एंथनी कौन है?', 'डेली बेली' और 'भावेश जोशी' जैसी फिल्में हैं. 

अनुषा दांडेकर
  • 7/8

अनुषा दांडेकर एक सक्सेसफुल ऑन्त्रप्रिन्यॉर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद का स्किन ब्रैंड री-लॉन्च किया है. इस दौरान के उनके कई फोटोशूट्स वायरल हुए थे. 

अनुषा दांडेकर
  • 8/8

अनुषा दांडेकर, टीवी एक्टर करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड भी रह चुकी हैं. करण के साथ इन्होंने छह साल के रिलेशनशिप के बाद रास्ता अलग कर लिया था. एक्ट्रेस ने करण पर चीटिंग का आरोप लगाया था.  

Advertisement
Advertisement