टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाने वाले करण मेहरा (Karan Mehra) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. करण ने अपनी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) पर धोखे का इल्जाम लगाया है. पिछले साल से ही दोनों अपनी शादी की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच अब करण ने निशा पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं.
पिछले साल निशा रावल ने करण मेहरा पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इस दौरान करण को जेल तक जाना पड़ गया था. लेकिन करण ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई थी. वह अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत साबित करने की कोशिश कर रहे थे. अब करण मेहरा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. इस बार करण ने निशा पर गंभीर आरोप लगा दिया हैं.
कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनमें बताया गया है कि करण मेहरा ने निशा रावल पर उन्हें धोखा देने का इल्जाम लगाया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करण मेहरा ने कहा, 'मैंने सबकुछ सुनने के बाद उन्हें घर में आने दिया. हमने नये सिरे से शुरुआत करने की कोशिश की. अब पता चला कि मेरे जाने के बाद घर में एक गैर मर्द 11 महीनों से रह रहा है. वो अपने बीवी और बच्चों को छोड़कर मेरे घर में घुसा हुआ है. सब लोगों को पता है और अब मैं अपनी लड़ाई लडूंगा.'
करण मेहरा ने आगे कहा, 'मैं किसी भी हाल में उनकी बेवफाई साबित करके रहूंगा. उन्होंने मुझसे मेरा बेटा छीन लिया. मेरे 20 साल के करियर पर कीचड़ उछाला. अब मैं चुप नहीं रहूंगा. मैं अपना सब कुछ अब वापस लेकर रहूंगा. पिछले एक साल में मैं भयानक दर्द से गुजरा हूं, अब और नहीं.'
करण ने साथ ही ये भी खुलासा किया कि उन्होंने निशा का साथ देने वाले उनके 3 दोस्तों पर मानहानि का मुकदमा कर दिया है. करण के मुताबिक ये कदम उठाना जरूरी था, क्योंकि जब निशा कुछ गलत कर रही थी तब उनके दोस्तों ने भी उनका साथ दिया था जो सही नहीं था.
निशा रावल को पिछली बार कंगना के शो लॉक अप में देखा गया था. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि शादीशुदा होने के बावजूद मेरा अफेयर किसी के साथ हो गया था, वो मेरा ही अच्छा दोस्त था. इस बारे में बताते हुए निशा इमोशनल भी हो गई थीं.
पिछले साल निशा रावल और करण मेहरा की जिंदगी का सबसे मुश्किल साल था. निशा ने करण पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनका घर छोड़ दिया था. निशा ने कहा था कि करण और उनका परिवार उनके साथ बुरा व्यवहार करता है. साथ ही उन्होंने कहा था कि करण मेहरा का अफेयर किसी और लड़की के साथ चल रहा है.