scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कभी एक-दूजे का हाथ थामे थकते नहीं थे करण-निशा, आज टूटने की कगार पर शादी

करण मेहरा और निशा रावल
  • 1/8


कहते हैं ना कि जैसा दिखता है वैसा हमेशा होता नहीं है. हंसते मुस्कुराते चेहरे वाली तस्वीरों के पीछे का भी एक सच होता है, जिसके बारे में हर कोई नहीं जान पाता. टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल या लवबर्ड कहे जाने वाले एक्टर करण मेहरा और निशा रावल की निजी जिंदगी में तनाव चल रहा है. बात इतनी बढ़ गई है कि मामला पुलिस तक पहुंच गया है.

करण मेहरा और निशा रावल
  • 2/8

निशा रावल ने पति करण के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव इलाके में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं करण खुद को बेकसूर बता रहे हैं. उनका कहना है कि निशा ने खुद ही अपने आपको हिट किया और उनकी कम्पलेन पुलिस में कर दी.  
 

करण मेहरा और निशा रावल
  • 3/8

कभी कपल गोल्स देते निशा-करण की जिंदगी में चल रही ये उठा-पटक इसलिए भी सरप्राइज करती है क्योंकि दोनों में कभी बेहद प्यार हुआ करता था. सोशल मीडिया पर भी वे अक्सर रोमांटिक फोटो शेयर करते थे. उनकी मैरिड लाइफ बिल्कुल परफेक्ट लगती थी. दोनों के इस शादी से एक बच्चा कविश भी है. जानते हैं दोनों की लव स्टोरी  के बारे में.

Advertisement
करण मेहरा और निशा रावल
  • 4/8

निशा और करण की शादी 24 नवंबर 2012 को हुई थी. उनकी मुलाकात फिल्म हंसते हंसते के सेट पर हुई थी. यह निशा की फिल्म थी, करण को बतौर स्टाइलिस्ट अपॉइंट किया गया था. करण के लिए ये एकतरफा प्यार था. फिल्म के सेट पर धीरे धीरे उनकी दोस्ती हुई फिर उनके प्यार की शुरुआत हुई.

करण मेहरा और निशा रावल
  • 5/8

करण ने निशा को काफी एक्साइटिंग प्रपोजल दिया था. करण ने अपनी बर्थडे पार्टी में निशा के लिए बड़ा सरप्राइज तैयार किया था. अपने करीबी दोस्त, मीडिया और फैमिली की मौजूदगी में करण ने निशा को प्रपोज किया था. जिसका जवाब निशा ने हां में दिया था.

करण मेहरा और निशा रावल
  • 6/8

निशा-करण ने 5 साल तक डेट किया था. जब दोनों का अफेयर शुरू हुआ तब निशा पॉपुलर थीं लेकिन करण स्ट्रलगर थे. दोनों ने साथ में नच बलिए 5 और नच बलिए श्रीमान-श्रीमति में पार्टिसिपेट किया था.  नच बलिए के सेट पर दोनों का बॉन्ड काफी चर्चा में रहता था.

करण मेहरा और निशा रावल
  • 7/8


तब कपल की नई नई शादी हुई थी. शो के सेट पर वे हमेशा ही एक-दूजे का हाथ पकड़े नजर आते थे. उनका ऐसा प्यार उन्हें सभी की नजरों में रखता था. लेकिन अब कौन कहेगा कि उसी कपल में ऐसा मनमुटाव भी देखने को मिलेगा.
 

करण मेहरा और निशा रावल
  • 8/8

करण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. करण को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से लाइमलाइट मिली. इसमें वे नैतिक सिंघानिया के रोल में थे. करण को इस शो ने आदर्श बेटे का टैग दिया.

 

PHOTOS: karan mehra & nisha rawal Instagram


 

Advertisement
Advertisement