टीवी की दुनिया के जाने-माने कपल करण मेहरा और निशा रावल के रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे. कुछ समय पहले ही ऐसी अफवाहें आनी शुरू हुई थीं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. करण ने अपनी ओर से सफाई भी दी थी कि सब ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है. मगर हाल ही में मामला हद से ज्यादा बिगड़ गया.
बीती सोमवार रात को निशा रावल ने अपने पति और ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर करण मेहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. अब निशा रावल ने मामले पर अपना पक्ष रखा है इस बात का खुलासा भी कर दिया है कि उनके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.
आजतक से एक्जक्लूजिव बातचीत के दौरान निशा ने कहा कि- आप सबका रिश्ता मुझसे और करण से सालों से रहा है. यह बहुत ही शर्मिंदगी भरी बात है कि आज हम इस तरह से मिल रहे हैं. मैं यहां सिर्फ इसलिए आई हूं क्योंकि मेरा बेटा जब बड़ा होगा, तो मैं नहीं चाहती कि वो यह सब खबरें पढ़े.
इस 14 साल के रिश्ते में बहुत कुछ हुआ है और किसी को कुछ पता नहीं. कुछ एक महीने पहले जब हमारे डिवोर्स की बात शुरू हुई, उस वक्त करण चंडीगढ़ में थे. ये सच है कि करण मेहरा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.
मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि करण का एक लड़की के साथ अफेयर चल रहा है, जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी. मैंने उन्हें सबूत दिखाये, तो उन्होंने एक्सेप्ट किया कि हां, मेरी लाइफ में एक लड़की है.
निशा ने आगे कहा कि- मैंने रिलेशनशिप की गहराई जानने की कोशिश की, तो उनका जवाब था कि हां, मैं किसी से प्यार करता हूं और उसके साथ फिजिकल रिलेशन में हूं. वो लड़की दिल्ली से है. मेरे लिए यह बहुत बड़ा शॉक था.
मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं. मैंने बजाय झगड़े और लड़ाई के उनसे प्यार से बात की. मैंने अगले दिन फ्लाइट ली और मम्मी पापा के पास गई, उन्होंने कहा कि जो भी है, तुमलोग इस पर काम करो.
मैंने कहा अगर करण सॉरी कहते हैं, तो मैं इस पर काम करना चाहूंगी. उसके बाद भी करण के एटिट्यूड में कोई बदलाव नहीं दिखा. मैंने वॉट्सऐप ग्रुप भी बनाया जिसमें करण और मैं ही हैं. उसका नाम भी रखा था लव प्रॉजेक्ट, क्योंकि मैं इसे ठीक करना चाहती थी.
बता दें कि इससे पहले करण मेहरा ने अपनी सफाई में कहा था कि- शादी के इतने सालों बाद ये सब होना दुखद है. हम चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. निशा और उनके भाई ने मुझसे ज्यादा पैसे मांगे जोकि मेरे लिए दे पाना पॉसिबिल नहीं था.
करण ने आगे कहा कि जब मैं इस बारे में बात करने गया तो निशा ने मेरा माता-पिता को गाली देनी शुरू कर दी. वो जोर जोर से चिल्लाने लगी. उसने मुझपर थूका और धमकी भी दी.