हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर 23 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपनी फिटनेस, लव लाइफ, किलर लुक्स को लेकर चर्चा में रहने वाले करण सिंह ग्रोवर कई बार विवादों मे भी फंस चुके हैं. करण सिंह ग्रोवर की शादियां, तलाक काफी सुर्खियों में रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर पर धोखा देने का भी आरोप लग चुका है.
करण सिंह ग्रोवर की दूसरी पत्नी जेनिफर विंगेट ने एक्टर पर चीटिंग का इल्जाम लगाया था. खबरों के मुताबिक, जेनिफर ने करण को रंगे हाथ चीटिंग करते हुए पकड़ा था. गुस्से से तिलमिलाई जेनिफर ने करण सिंह ग्रोवर को जोर का तमाचा जड़ा था.
शो दिल मिल गए के सेट पर जेनिफर ने करण को थप्पड़ मारा था. इस घटना के बाद उनके बीच बातचीत बंद हो गई थी. वे अपने सीन्स भी साथ में शूट नहीं करते थे. जेनिफर को पता चला था कि करण अपनी पहली पत्नी श्रद्धा निगम और एक्स गर्लफ्रेंड निकोल Alvares के लिए उन्हें चीट कर रहे थे.
इस मनमुटाव के कुछ वक्त बाद उनके बीच चीजें नॉर्मल हुईं लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. जल्द उनके बीच फिर से श्यापा हो गया था. जिसके बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया.
करण को लेकर कहा जाता है कि उनकी दोनों शादियां टूटने की वजह उनका किसी और लेडी के साथ रिश्ता होना रहा. श्रद्धा संग शादी में रहते हुए करण का नाम उनकी को-स्टार जेनिफर विंगेट के अलावा कोरियोग्राफर निकोल संग जोड़ा जाने लगा था.
करण ने निकोल संग अपने प्यार को कबूला था. जिसके बाद श्रद्धा उनसे अलग हो गई थीं. फिर कुछ समय बाद करण और निकोल का रिश्ता भी टूट गया था. निकोल की एग्जिट के बाद करण और जेनिफर करीब आए. लेकिन ये शादी भी नहीं चल सकी.
जेनिफर से तलाक लेने के बाद करण को फिल्म अलोन के सेट पर एक्ट्रेस बिपाशा बसु से प्यार हुआ. दोनों का ये रिश्ता शादी तक पहुंचा. खास बात ये है बिपाशा संग करण का रिश्ता आज तक बना हुआ है. दोनों आज भी एक दूसरे से बेइंतहां प्यार करते हैं.