एक्टर करणवीर बोहरा दूसरी बार पिता बन गए हैं. उन्होंने वीडियो शेयर कर बेटी होने की खुशखबरी साझा की है. वीडियो में उनके साथ उनकी तीनों बेटियां देखी जा सकती हैं. गोद में अपनी नन्हीं परी को लिए करणवीर बेहद एक्साइटेड और खुश नजर आ रहे हैं.
वीडियो में करणवीर अपनी दोनों बेटियों से कह रहे हैं- बहन आ गई...बहन आ गई. अब ये घर और भी मजेदार होने वाला है...चार्लीज एंजेल्स इन द हाउस...वहीं साइड से करणवीर की पत्नी कहती हैं- गर्ल पावर.
एक्टर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- मैं अपने नसों में दौड़ रही खुशी के तरंगों को सोच भी नहीं सकता....मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मैं तीन बेटियों का पिता बन गया हूं. याहू....जिंदगी इससे बेहतर नहीं हो सकती...सोचो मेरी जिंदगी की तीन रानियों के साथ दुनिया चलाना कैसा होगा.
करणवीर ने आगे भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- मेरी जिंदगी में इन परियों को लाने के लिए थैंक्यू. मैं इनका सबसे बेस्ट ख्याल रखूंगा क्योंकि ये मेरी तीन देवियां हैं. मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती. आप मुझे चार्लीज भी कह सकते हैं क्योंकि ये मेरी तीन परियां हैं...मेरी अल्फा, ची और ओमेगा.
फैंस करणवीर को ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं. सभी उनके घर आई इस नन्ही परी को देखकर काफी खुश हैं. करणवीर काफी समय से पत्नी टीजे सिद्धू की डिलीवरी को लेकर एक्साइटेड थे. अब डिलीवरी के बाद उनके चेहरे की खुशी साफ बयां हो रही है.
करणवीर ने इससे पहले एक और वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वे बेबी के लिए प्रैम लेकर हॉस्पिटल में अंदर जाते नजर आए थे. उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट बताते हुए लिखा था- हॉस्पिटल एंटर कर रहा हूं जैसे...लव मेरा हिट हिट..गुड न्यूज किसी भी समय...लड़का हो या लड़की मैं लकी होने वाला हूं.
मालूम हो कि करणवीर और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू ने लॉकडाउन के दौरान प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने बताया था कि वे एक बार फिर पिता बनने वाले हैं और इसके लिए बेहद उत्सुक हैं.