scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं करणवीर-टीजे, शेयर की गुड न्यूज

करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तीजे सिधू
  • 1/7

करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तीजे सिधू अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. टीजे और करणवीर के घर तीसरे बच्चे का आगमन जल्द ही होने वाला है. इस जोड़ी ने खुशखबरी को फैन्स के साथ शेयर किया है. 
 

करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तीजे सिधू
  • 2/7

अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करते हुए टीजे ने करणवीर संग फोटोशूट करवाया है. इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ढेर सारी दुआएं, और हम हमें एक और मिल गई. हर किसी का दुनिया में आने का अपना उद्देश्य होता है. इसमें हम कुछ नहीं कर सकते. शुक्रिया नन्हें मेहमान ये सोचने के लिए कि हम तुम्हारे लायक हैं.' 
 

करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तीजे सिधू
  • 3/7

करणवीर बोहरा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उन्होंने खुशखबरी को शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनका दिल बाग-बाग हो गया है. पत्नी संग मिट्टी के बच्चे की मूर्ति बनाते हुए उन्होंने एक फोटो शेयर की है. 
 

Advertisement
करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तीजे सिधू
  • 4/7

इस फोटो को शेयर करते हुए करणवीर ने लिखा, 'बच्चे हमारे जरिए इस दुनिया में आते हैं. लेकिन सबकुछ भगवान के हाथ में होता है. वो ही दुनिया में सबकुछ बनाने वाला है, वही अपने कला में डिटेल्स भरता है. हम तो बस उसकी कृपा पाने के लिए इंतजार करते हैं. इस सरप्राइज के लिए शुक्रिया. हम दोबारा माता-पिता बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं. ये मेरा अभी तक का सबसे बेस्ट बर्थडे गिफ्ट है.

करणवीर बोहरा, उनकी पत्नी तीजे सिधू और बेटियां
  • 5/7

करणवीर और टीजे के इन इमोशनल पोस्ट्स पर उनके फैन्स के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के दोस्त और स्टार्स भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. सुरभि ज्योति, सृष्टि रोड़े, गौहर खान, आमना शरीफ संग कई सेलेब्स ने करण और टीजे को शुभकामनाएं दी हैं.
 

करणवीर बोहरा की बेटियां विएना और बेला
  • 6/7

बता दें कि करणवीर ने टीजे से साल 2006 में शादी की थी. दोनों साल 2016 में जुड़वां बेटियों विएना और राया बेला के माता-पिता बने थे. बच्चियों के साथ करणवीर और टीजे अक्सर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. दोनों बहुत प्यारी हैं.
 

करणवीर बोहरा, उनकी पत्नी तीजे सिधू और बच्चे
  • 7/7

बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने भी पहली बार माता-पिता बनने का ऐलान किया है. अनुष्का की प्रेगनेंसी की खबर पर टीजे ने खुशी जताई थी और उनकी फोटो शेयर कर उन्हें बधाई भी दी थी. 

फोटोज- @karanvirbohra, @bombaysunshine

Advertisement
Advertisement