scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

स्विमसूट में टमी फैट दिखने पर ट्रोल हुई थीं करणवीर बोहरा की पत्नी, हेटर्स को दिया जवाब

टीजे सिद्धू
  • 1/9

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. टीजे अपनी सोलो फोटोज के अलावा पति और तीनों बच्चों संग भी तस्वीरें शेयर किया करती हैं. पिछले दिनों टीजे को स्विमसूट में अपनी तस्वीरें शेयर करने पर ट्रोल किया गया था. जिस पर टीजे ने रिएक्ट किया है.

टीजे सिद्धू
  • 2/9


हेटर्स का कहना था कि स्विमसूट में उनका टमी फैट दिख रहा है. यूजर्स ने उनके टमी पर कमेंट करते हुए कहा था कि वो शेप में नहीं है. हेटर्स को करारा जवाब देते हुए टीजे ने उसी स्विमसूट में फिर से अपनी तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि उन्हें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है.
 

टीजे सिद्धू
  • 3/9

टीजे सिद्धू ने पोस्ट में लिखा- कुछ दिन पहले मैंने स्विमसूट में तस्वीरें शेयर की थीं. कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि मेरा पेट शेप में नहीं है. (इसके लिए शुक्रिया)

Advertisement
टीजे सिद्धू
  • 4/9

''लेकिन मैं ग्लोसी, टच्ड अप तस्वीरें शेयर नहीं करना चाहती जिससे मेरी बॉडी अच्छी दिखें. ना ही मैं खुद को छिपाना चाहती हूं. मैं अपनी खुद की जर्नी में हूं. जबकि मुझे वजन की कोई बड़ी समस्या नहीं है.''

टीजे सिद्धू
  • 5/9

''मेरे शरीर के कुछ हिस्से हैं जो मुझे परेशान करते हैं. मुझे फिटर बॉडी चाहिए इसलिए मैं उस दिशा में काम कर रही हूं. क्योंकि मेरे बच्चे भी हैं, इसलिए ये हासिल करने में समय लगेगा.''

टीजे सिद्धू
  • 6/9

टीजे ने आगे कहा- मैंने लोगों को प्रभावित करने की चिंता नहीं की. मैं लोगों को प्रेरित करने की परवाह करती हूं. मैं ये तभी कर सकती हूं जब मैं खुद को प्रामाणिक रूप से पेश करूं.

टीजे सिद्धू
  • 7/9

''अपनी फीयरलेस स्प्रिट को बरकरार रखते हुए मैंने एक स्विम वीयर ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए हां कहा. इसके लिए मैंने कुछ हैक्स को भी अपनाया. मैंने ब्लैक कलर पहना क्योंकि ये स्लिम दिखाता है. मैंने वनपीस पहना क्योंकि ये कमियों को दूर करता और मैंने पोज देते वक्त अच्छे एंगल दिए.''

टीजे सिद्धू
  • 8/9

टीजे सिद्धू ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी तस्वीरें भी शेयर की हैं. टीजे ने गोवा में पति और बच्चों संग वेकेशन पर एंजॉय करते हुए कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. टीजे और करणवीर टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं.
 

टीजे सिद्धू
  • 9/9

Photos: Teejay Sidhu Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement