scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

गणेश चतुर्थी के मौके पर करिश्मा तन्ना का ट्रेडिशनल लुक, बप्पा संग शेयर की तस्वीरें

गणेश चतुर्थी मनाती करिश्मा तन्ना
  • 1/8

देशभर में शनिवार के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर सभी सेलेब्स बप्पा जी की आराधना कर रहे हैं. कोरोना की वजह से हर साल की तरह साल 2020 में उतनी धूम-धाम से तो त्योहार नहीं मनाया जा रहा है मगर हर शख्स अपनी श्रद्धा अनुसार घर पर बप्पा की आराधना कर रहा है. टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी इस फहरिश्त में शामिल हैं.

त्योहार मनाती करिश्मा तन्ना
  • 2/8

हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम पर बप्पा की आराधना करते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं.

बप्पा के सामने हाथ जोड़ती  करिश्मा तन्ना
  • 3/8

करिश्मा तन्ना आसमानी रंग के कढ़ाईदार सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने माथे पर लाल रंग का टीका लगा रखा है और वे हाथ जोड़े हुए खड़ी हैं.

Advertisement
करिश्मा तन्ना
  • 4/8

एक्ट्रेस ने बप्पा की मूर्ति घर में स्थापित की है और उसे बहुत सलीके से सजाया भी है. एक्ट्रेस की आस्था और लगन बप्पा के प्रति साफ नजर आ रही है. फूलों के गुल्दस्तों से और झालरों से उन्होंने बप्पा के मंडप को सजाया हुआ है.

बप्पा की मूर्ती
  • 5/8

भले ही साल 2020 सभी के लिए काफी भारी साबित हुआ है मगर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के लिए ये साल थोड़े गम के साथ थोड़ी खुशियां भी लेकर आया. एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 का खिताब अपने नाम किया. इसलिए बप्पा का ये त्योहार करिश्मा के लिए धूम धाम से सेलिब्रेट करना तो बनता ही है. 

बोल्ड लुक में करिश्मा तन्ना
  • 6/8

एक्ट्रेस काफी समय से टीवी की दुनिया में हैं और वे कई सारे बड़े सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा वे बिग बॉस समेत कई सारे बड़े टीवी शोज में भी शामिल हो चुकी हैं.

एकता कपूर संग करिश्मा तन्ना
  • 7/8

नागिन फेम एक्ट्रेस टीवी क्वीन एकता कपूर की क्लोज फ्रेंड्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर एकता संग उनकी खास बॉन्डिंग नजर भी आती रहती है.

खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विनर करिश्मा तन्ना
  • 8/8

लॉकडाउन में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने खुद को एक्सप्लोर करने की कोशिश की. उन्होंने तरह-तरह के व्यंजन बनाने ट्राए किए और फैन्स संग शेयर भी किए. इसके अलावा उन्होंने इस लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखा.

Advertisement
Advertisement