scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शादी के बाद ससुराल में करिश्मा तन्ना का गृह प्रवेश, वीडियो आया सामने

करिश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रैंड से शादी कर अपने ससुराल में कदम रख लिया है. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस का दिल लुभा रही है.

करिश्मा तन्ना
  • 2/8

न्यूली वेड करिश्मा तन्ना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे करिश्मा अपने पति वरुण बंगेरा के साथ अपने ससुराल में प्रवेश कर रही हैं. और सभी ससुराल वाले तहे दिल से उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं.
 

करिश्मा तन्ना
  • 3/8

वीडियो में प्लेट में हल्दी लिए वरुण की मां दोनों का स्वागत करती हैं. दोनों लव बर्डस हल्दी हाथ में लगाकर दीवार पर अपने-अपने हाथ लगाते है. वरुण की मां करिश्मा को बेटा कहकर बुलाती हैं और उनका स्वागत करती हैं.

Advertisement
करिश्मा तन्ना
  • 4/8

वीडियो में वरुण की मां करिश्मा को कहती हैं आओ बेटा सीधे पैर से कलश गिराना है. करिश्मा चावल से भरा कलश गिराते हुए ससुराल में प्रवेश करती है. और वरुण के घर में लक्ष्मी का आगमन हो जाता है.

करिश्मा तन्ना
  • 5/8

वीडियो में पूरा परिवार तालियां बजाकर करिश्मा का स्वागत करता है. पिंक कलर की साड़ी के साथ गोल्डन ज्वैलरी पहने करिश्मा अपने पति वरुण के साथ घर में एंटर होती हैं. वहीं वरुण पीला कुर्ता पहने काला चश्मा लगाए , करिश्मा का हाथ थामे आगे बढ़ते हैं.

करिश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा
  • 6/8

ससुराल पहुंचने के बाद करिश्मा तन्ना ने अपनी पहली रसोई की रस्म भी पूरी कर ली है. जिसमे करिश्मा ने अपने हाथों से ससुराल वालों को केसर दूध का हलवा बनाकर खिलाया है. जिसका वीडियो करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है.

करिश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा
  • 7/8

शादी के बाद अब दोनों की नई जिंदगी शुरू हो चुकी है. शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें करिश्मा अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर कर चुकी है. हल्दी से लेकर शादी तक करिश्मा ने हर आउटफिट में कहर ढाया है.

करिश्मा तन्ना
  • 8/8

Photos: Karishma Tanna Instagram

Advertisement
Advertisement