टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना 5 फरवरी को बिजनेसमैन वरुण बंगेरा की दुल्हन बनने वाली हैं. शादी के फेरों से पहले उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी पूरे ताम-झाम के साथ मनाई जा रही है. एक्ट्रेस के मेहंदी फंक्शन से तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें येलो लहंगे और हाथों में मेहंदी रचाए करिश्मा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की खुशियों में बीटाउन के सेलेब्स भी शामिल हुए.
करिश्मा ने अपने मेहंदी सेरेमनी के लिए बंधनी प्रिंट मस्टर्ड येलो लहंगा पहना था. आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट करते हैवी जूलरी पहनी. उनके माथे की छोटी सी बिंदी भी प्यारी लग रही थी. वहीं वरुण पिंक शेरवानी में नजर आए.
करिश्मा इस लहंगे के साथ ब्लैक सनग्लासेज पहन कूल लुक में नजर आईं. उनका यह लहंगा डिजाइनर पुनीत बलाना ने डिजाइन किया है. इस लहंगे को मेहंदी सेरेमनी के लिए खास तौर पर मरोडी वर्क से तैयार किया गया है. लहंगे के साथ करिश्मा ने मैचिंग ब्लाउज और ऑरगैन्जा सिल्क दुपट्टा कैरी किया था.
करिश्मा और वरुण के मेहंदी फंक्शन में उनके पेरेंट्स, सिबलिंग्स और बीटाउन के दोस्त शामिल हुए. करिश्मा के सिबलिंग्स ने पैपराजी को पोज भी दिया और हाथों की मेहंदी भी दिखाई.
फंक्शन में आमना शरीफ भी पहुंचीं. मल्टीकलर एंब्रॉयडरी लहंगे में आमना बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनके झुमके भी लहंगे से मैच कर रहे थे.
कोरियोग्राफर टेरेन्स लुईस ने भी करिश्मा तन्ना की खुशी में शिरकत की. वे व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए. इस सेरेमनी में दिलजीत कौर भी नजर आईं. ग्रीन कलर के लहंगे में दिलजीत काफी प्यारी लग रही थीं.
करिश्मा तन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर वरुण संग सेरेमनी से कई तस्वीरें भी साझा की हैं. इनमें एक-दूसरे की आंखों में देखते करिश्मा और वरुण का प्यार झलक रहा है. उनके चेहरे की मुस्कुराहट, कपल की खुशी बता रहा है.