टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने हाल ही में अपने बॉयफ्रैंड वरुण बंगेरा से शादी कर अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू कर लिया है. जिसके बाद से उन्होंने सभी रस्में निभाना शुरू कर दी हैं. गृह प्रवेश के बाद अब करिश्मा ने अपने ससुराल में पहली बार कुछ बना कर खिलाया है.
शादी के बाद पहली रसोई में करिश्मा तन्ना ने अपने हाथों से बहुत ही स्वादिष्ट हलवा बनाया है. जिसका वीडियो उन्होनें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है.
शेयर किए हुए वीडियो में करिश्मा अपने हाथों से केसर दूध के साथ हलवा बनाती हैं. और बड़े प्यार से अपने पति वरुण बंगेरा को हलवा खिलाती हैं. वीडियो में दोनों ही लव बर्डस एक दूसरे को हलवा खिलाते नजर आ रहे है.
वीडियो शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा पहली रसोई, कुछ मीठा हो जाए. जिसपर फैंस के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज के भी कमेंट आ रहे हैं. डांसर टेरेंस लुइस ने लिखा में बाजू में रहता हूं कभी कभी याद कर लिया करो. वहीं दिलजीत कौर ने लिखा मिस्टर एंड मिसेज.
5 फरवरी को करिश्मा तन्ना ने अपने लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप को हमेशा के लिए जोड़ दिया था. शादी की सभी रस्में दिन के वक्त गोवा में निभाई गई. वहीं पर पहले हल्दी सेरेमनी हुई फिर मेंहदी सेरेमनी.
हाल ही में अपनी पहली रसोई के वीडियो से पहले करिश्मा तन्ना ने अपने ब्राइडल एंट्री का वीडियो शेयर किया था. जिसमें करिश्मा फूलों की चादर में दुल्हन बनी, हाथ में बुके लिए अपने पति वरुण की ओर बढ़ रहीं थीं.
करिश्मा तन्ना ने जब अपने फैंस के साथ शादी की पहली तस्वीर शेयर की हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा था. अपने इस खास दिन करिश्मा ने पिंक कलर का लंहगा पहना हुआ था. उसके साथ मैचिंग ज्वैलरी. वहीं दूल्हा बने वरुण ने व्हाइट शेरवानी पहनी हुईं थी.