एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के सितारे इस समय बुलंदियों पर चल रहे हैं. टीवी इंडस्ट्री की नोटेड एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 का खिताब जीतने वाली करिश्मा तन्ना ने साबित कर दिया है कि उनमें टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. एक्ट्रेस अपने काम के साथ साथ अपनी खूबसूरती की वजह से भी दर्शकों के बीच सुर्खियों में रहती हैं.
वे सोशल मीडिया के जरिए दर्शकों से जुड़ती हैं और अपनी फोटोज शेयर करती हैं. हाल ही में करिश्मा तन्ना ने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वे सिंपल लुक में नजर आ रही हैं.
करिश्मा तन्ना ने व्हाइट आउटफिट में अपनी तीन फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस खुले बालों में नजर आ रही हैं. करिश्मा इन तस्वीरों में बिना मेकअप के नजर आ रही हैं.
करिश्मा तन्ना का ये सिंपल लुक फैन्स को भी खूब भा रहा है. फैंस उनके सिंपल अंदाज के भी दीवाने होते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ करिश्मा ने कैप्शन में लिखा- ''ये मेरा दीवानापन है.''
करिश्मा तन्ना ने इसकसे पहले भी ट्रेडिशनल लुक में अपनी फोटोज शेयर की थी. करिश्मा के साथ खास बात ये है कि प्रशंसक जितना उनके ट्रेडिशन लुक को पसंद करते हैं उतना ही उनके वेस्टर्न लुक को भी पसंद किया जाता है.
उन्होंने हाल ही में साड़ी में अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी. ब्लैक-एंड व्हाइट फोटोज में वे मुस्कुराती नजर आ रही थीं. फैंस का ध्यान उनकी इन तस्वीरों ने आकर्षित किया था और उनकी खूब प्रशंसा की गई थी.
हाल ही में एक्ट्रेस ने किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट दिया था. इसके लिए उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में वे माइकल जैक्सन के गेटअप में थी और उनकी डांसिंग स्टाइल कॉपी करती नजर आ रही थीं.