टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. 5 फरवरी को एक्ट्रेस बिजनेसमैन वरुण बंगेरा संग सात फेरे लेंगी. गुरुवार को करिश्मा और वरुण की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें दोनों ही एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए.
(फोटो क्रेडिट- epicstories.in)
करिश्मा तन्ना ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियो शेयर किए, जिसमें एक्ट्रेस अपनी हल्दी सेरेमनी में फुल मस्ती के मूड में नजर आईं. व्हाइट सूट में करिश्मा किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.
शरारा के साथ करिश्मा ने चिकनकारी वर्क का कुर्ता पहना था. इसके साथ गोटापत्ती लगा दुपट्टा कैरी किया था. व्हाइट पर्ल जूलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्प्लीट किया था.
वहीं, वरुण भी व्हाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आए. दोनों ही एक बड़ी सी उर्फी में बैठे थे. दोस्तों और परिवार वालों ने हल्दी लगाकर दोनों के साथ मस्ती भरे पल बिताए.
इसके साथ ही दोनों ने दूध और गुलाब जल में अंगूठी ढूंढने वाली रस्म भी की, जिसमें वरुण ने बाजी मारी. करिश्मा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह वरुण संग लिपलॉक करती दिखाई दे रही हैं.
करिश्मा और वरुण अपनी जिंदगी का नया सफर साथ में शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा काफी समय से रिलेशनशिप में थे. पर इन्होंने कभी अपने रिश्ते को लेकर ज्यादा शोर नहीं मचाया.
दुबई में नवंबर 2021 में करिश्मा और वरुण ने सगाई कर ली थी. करिश्मा तन्ना का वेडिंग वेन्यू भी गोवा है. करिश्मा और वरुण की शादी गोवा के किसी फाइव स्टार होटल से होगी.
हल्दी सेरेमनी के बाद 4 फरवरी को करिश्मा तन्ना का मेहंदी फंक्शन है और शादी 5 फरवरी को है. करिश्मा तन्ना की शादी में कौन-कौन सा स्टार शामिल होने वाला इसकी सही जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
वरुण से पहले करिश्मा और पर्ल वी पूरी के डेटिंग की चर्चा थी. डेटिंग के कुछ ही समय बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए और आज भी करिश्मा और पर्ल के बीच दोस्ती बरकरार है.
'बिग बॉस' के दिनों करिश्मा शो के कंटेस्टेंट उपेन पटेल को डेट कर रही थीं. शो से निकलने के बाद करिश्मा और उपेन ने 'लव स्कूल' रिएलिटी शो भी होस्ट किया था.