scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

करवा चौथ पर हिमांशी ने लगाई मेहंदी, क्या आसिम के लिए रखा है व्रत?

आसिम संग हिमांशी
  • 1/8

एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना का आसिम रियाज संग रिलेशनशिप हमेशा सुर्खियों में रहता है. दोनों की केमिस्ट्री हमेशा सभी का दिल जीतने में कामयाब रही है. फैन्स भी इस जोड़ी को हमेशा साथ देखना ही पसंद करते हैं.

आसिम संग हिमांशी
  • 2/8

अब करवा चौथ के मौके पर हिमांशी के हाथों पर मेहंदी रच गई है. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके हाथों पर मेहंदी लगाई जा रही है.

आसिम संग हिमांशी
  • 3/8

सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगी हैं कि हिमांशी मेहंदी लगा आसिम के लिए व्रत रखने जा रही हैं. ऐसा अभी तक उनकी तरफ से नहीं बताया गया है, लेकिन उनका मेहंदी लगाना इस खबर को हवा दे रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Look at them 😂😂😂

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

Advertisement
आसिम संग हिमांशी
  • 4/8

वीडिया में हिमांशी के दोस्त भी एक्ट्रेस की टांग खीचते दिख रहे हैं. वे कह रहे हैं कि हिमांशी शादी करने जा रही हैं. अब वीडियो में हिमांशी जरूर हंस रही हैं, लेकिन उनकी आसिम रियाज संग खूबसूरत केमिस्ट्री किसी से नहीं छिपी है.

हिमांशी खुराना
  • 5/8

वायरल वीडियो में हिमांशी कह रही हैं कि उनका मन है इसलिए वे मेहंदी लगा रही हैं, लेकिन करवा चौथ के मौके पर उनका ये मन करना फैन्स को उत्साहित कर रहा है.

आसिम रियाज
  • 6/8

आसिम रियाज ने इस वीडियो पर ना तो कोई कमेंट किया है और ना ही उनकी तरफ से किसी भी तरह का रिएक्शन दिया गया है. लेकिन दोनों का साथ में समय बिताना, तस्वीरें क्लिक करवाना अब जग जाहिर हो चुका है.
 

हिमांशी खुराना
  • 7/8

आसिम और हिमांशी ने कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम कर अपनी केमिस्ट्री का जादू दिखा दिया है. फिर चाहे वो नेहा कक्कड़ का रोमांटिक ट्रैक हो या फिर पिछली बार रिलीज हुआ अफसोस करोगे.
 

आसिम संग हिमांशी
  • 8/8

मालूम हो कि बिग बॉस के पिछले सीजन में आसिम और हिमांशी का प्यार परवान चढ़ा था. आसिम ने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो पर हिमांशी को प्रपोज किया था. दोनों के रिलेशन को एक साल पूरा हो चुका है.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement