scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

करवा चौथ पर दुल्हन की तरह सजीं हिमांशी, बॉयफ्रेंड आसिम ने किया रिएक्ट

आसिम रियाज संग हिमांशी खुराना
  • 1/8

करवा चौथ के मौके पर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स की कई फोटोज वायरल रहती हैं. फैन्स भी अपनी फेवरेट जोड़ियों को देखने के लिए बेताब रहते हैं. इस साल भी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें ट्रेंड कर गई हैं. इसी कड़ी में सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने भी कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं.

हिमांशी खुराना
  • 2/8

इस त्योहार के मौके पर हिमांशी एकदम दुल्हन की तरह सज गई थीं. उन्होंने लाल रंग का सुंदर सलवार सूट पहन रखा था. लाल रंग की इस ड्रेस में हिमांशी काफी जांच रही थीं.

हिमांशी खुराना
  • 3/8

उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों में उनकी खुशी देखते ही बन रही थी. हिमांशी ने अपने दोस्तों संग भी काफी मस्ती की. वे एक पोस्ट के जरिए बता रही थीं वे और उनके दोस्त काफी पागल हैं.

Advertisement
हिमांशी खुराना
  • 4/8

हिमांशी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. वे अपने हाथों पर मेहंदी लगवा रही थीं. वीडियो में उनके दोस्त कह रहे थे कि हिमांशी की शादी होने जा रही है. वो वीडियो वायरल हो गया था.

(INSTAGRAM)

आसिम रियाज संग हिमांशी खुराना
  • 5/8

अब वैसे तो हिमांशी की ये तस्वीरें काफी खूबसूरत थी ही, लेकिन इन्हें और ज्यादा खास बना दिया है आसिम रियाज ने. आसिम ने हिमांशी की इन तस्वीरों पर रिएक्ट किया है.

आसिम रियाज संग हिमांशी खुराना
  • 6/8

आसिम ने अपनी गर्लफ्रेंड के इस लुक की जमकर तारीफ की है. वे कहते हैं- हिमांशी तुम इस ड्रेस में बेहतरीन लग रही हो. अब आसिम की तरफ से इतनी तारीफ मिलना भी हिमांशी का दिन बना सकता है.

आसिम रियाज संग हिमांशी खुराना
  • 7/8

सोशल मीडिया पर आसिम और हिमांशी की ये खूबसूरत जोड़ी हमेशा ट्रेंड करती रहती है. वैसे इस बार करवा चौथ पर कयास ऐसे भी लगाए गए थे कि हिमांशी ने आसिम के लिए व्रत रखा है. लेकिन इस खबर पर मुहर नहीं लगाई गई.

आसिम रियाज संग हिमांशी खुराना
  • 8/8

हिमांशी और आसिम की लव स्टोरी की बात करें तो ये बिग बॉस में शुरू हुई थी. दोनों ने अपने प्यार का इजहार पूरे देश के सामने किया था. शो के बाद भी कई म्यूजिक वीडियोज के जरिए आसिम और हिमांशी की केमिस्ट्री देखने को मिलती रही.

Advertisement
Advertisement