scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कोमोलिका ने छोड़ा कसौटी जिंदगी शो, शेयर की पार्टी फोटोज

आमना शरीफ
  • 1/7

'कसौटी जिंदगी के' में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ ने शो को अलविदा कह दिया है. ऐसे में हाल ही में आमना ने अपने घर एक पार्टी रखी, जिसमें उन्होंने दोस्तों के साथ-साथ को-स्टार्स को भी इनवाइट किया.
 

आमना शरीफ
  • 2/7

आमना की पार्टी में पार्थ समथान और उदय टिकेकर संग अन्य सेलेब्स शामिल हुए. उदय ने शो में आमना के ससुर का रोल प्ले किया है. तो वहीं पार्थ अनुराग बासु का किरदार निभाते हैं. आमना और पार्थ की अच्छी दोस्ती है.
 

आमना शरीफ
  • 3/7

आमना ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं. साथ में उन्होंने बताया कि किरदार के खत्म होने के बाद भी दोस्तियां चलती रहती हैं. उन्होंने लिखा, 'जो किरदार हम प्ले करते हैं वे टेम्पररी होते हैं पर रिश्ते हमेशा के लिए होते हैं और मैं उन्हें प्यार करती हूं.
 

Advertisement
आमना शरीफ
  • 4/7

आमना की इस पार्टी में उनकी दोस्त करिश्मा तन्ना भी शामिल हुईं. उन्होंने भी सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. फोटोज में आमना और करिश्मा के बॉन्ड को साफ देखा जा सकता है. दोनों साथ में बेहद खुश थीं. 
 

आमना शरीफ
  • 5/7

बता दें कि शो की पूरी टीम का प्लान वैसे तो एक पार्टी का था पर कोरोना के कारण यह प्लान सक्सेसफुल नहीं हो सका. आमना शरीफ से पहले हिना खान ने कोमोलिका का रोल निभाया था. 
 

आमना शरीफ
  • 6/7

हाल ही में पूजा बनर्जी ने शो के लास्ट डे की शूटिंग का अनुभव साझा किया था. उन्होंने कहा कि सभी लोग सेट पर एकदम ठंडे मूड में थे.कोरोना वायरस की वजह से हम पार्टी भी नहीं कर पाए. दर्शक शो की अच्छी एंडिंग एक्सपेक्ट कर रहे हैं. आखिर में प्रेरणा, यानी एरिका फर्नांडिस शो में किसे चुनेंगी, मिस्टर बजाज को या अनुराग बासु को, ये देखना अभी बाकी है.
 

आमना शरीफ
  • 7/7

फोटोज: Instagram @aamnasharifofficial
 

Advertisement
Advertisement