scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

KBC: कियारा आडवाणी से शादी के सपने देख रहा कोरियर बॉय, सही जवाब बना देगा करोड़पति

अमिताभ बच्चन
  • 1/8

कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12 सुपरहिट साबित हो रहा है. जो शो कई लोगों के अधूरे सपनों को पूरा करने का दमखम रखता है, इस सीजन में पहले ही तीन करोड़पति दे चुका है.

विजय पाल सिंह
  • 2/8

अब एक कोरियर बॉय भी हॉट सीट पर पहुंच गए हैं और 14 सवालों का सही जवाब देकर 50 लाख रुपये अपने नाम कर चुके हैं. विजय पाल सिंह बता रहे हैं कि उन्हें पुलिस ऑफिसर बनना है.
 

विजय पाल सिंह
  • 3/8

मजे की बात ये है कि विजय पाल सिंह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के जबरा फैन हैं. वे उन्हीं से शादी करने के सपने देखते हैं. वे अमिताभ बच्चन को बता रहे हैं कि कियारा के फैन नहीं है, बल्कि वे उनसे शादी करना चाहते हैं.

Advertisement
विजय पाल सिंह
  • 4/8

मेकर्स की तरफ से जारी किए गए वीडियो में विजय के घर में सभी तरफ कियारा के पोस्टर लगे हुए हैं. वे चाहते हैं कि या तो उनकी शादी कियारा से हो जाए या फिर उन्हें अपने लिए कोई देसी कियारा मिल जाए. ये सब सुन अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए हैं. वे उन्हें काफी विचित्र बता रहे हैं. कंटेस्टेंट की बातों को सुन महानायक भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. अमिताभ मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि कियारा को उनका मिस्टर राइट मिल गया है.
 

अमिताभ बच्चन
  • 5/8

वैसे विजल पाल सिंह सिर्फ मजेदार शख्सियत वाले इंसान नहीं हैं. उनके पास ज्ञान का ऐसा भंडार है कि उन्होंने धड़ल्ले से कई सवालों का सही जवाब देकर खुद को एक करोड़ के सवाल तक पहुंचा दिया है. अब वे चौथे करोड़पति बनते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

नाजिया नसीम
  • 6/8

इस सीजन में तीन महिलाओं ने एक करोड़ रुपये अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है नाजिया नसीम का जिन्होंने बेहतरीन गेम दिखाते हुए एक करोड़ रुपये जीते थे.

मोहिता शर्मा
  • 7/8

वहीं नाजिया के बाद आईपीएस ऑफिसर मोहिता शर्मा ने भी ये मुकाम हासिल किया. उनके गेम से तो अमिताभ बच्चन भी खासा प्रभावित नजर आए. मोहिता सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं.

अनुपा दास
  • 8/8

हाल ही में अनुपा दास ने भी एक करोड़ रुपये जीते हैं. वे जीती हुई धनराशि से अपनी मां का इलाज करवाना चाहती हैं. उन्हें लड़कियों की शिक्षा के लिए काफी काम करना है.

Advertisement
Advertisement