scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

KBC: फीस भरने को जिसकी मां ने बेचे सोने के कुंडल, वो किसान बनेगा करोड़पति?

अमिताभ बच्चन
  • 1/8

कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12 अब नया ही रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. अब तक तीन करोड़पति दे चुका ये सीजन अब चौथे की तरफ भी तेज गति से आगे बढ़ता दिख रहा है.

किसान तेज बहादुर सिंह
  • 2/8

अब देश का किसान केबीसी हॉट सीट पर बैठने जा रहा है. तेज बहादुर सिंह नाम के कंटेस्टेंट ने बेहतरीन गेम दिखाते हुए 50 लाख रुपये अपने नाम कर लिए हैं. इससे पहले क‍ि अम‍िताभ तेज से एक करोड़ का सवाल पूछते हूटर बज जाता है. अब गुरुवार को पता चलेगा क‍ि तेज, अमिताभ के एक करोड़ के सवाल का जवाब दे पाएंगे या नहीं. 

किसान तेज बहादुर सिंह
  • 3/8

प्रोमो में तेज बाहुदर का संघर्ष दिखाया गया है. उन्होंने बताया क‍ि कैसे उनकी पढ़ाई के लिए मां को अपने कान के कुंडल गिरवी रखने पड़े. उनके मां के संघर्ष की वजह से ही वे अपनी पढ़ाई पूरी कर पाए.

Advertisement
अमिताभ बच्चन
  • 4/8

तेज एक  IAS बनने के सपने देखते हैं. वे जितनी भी धनराशि जीतेंगे, उससे अपने हर सपने को पूरा करेंगे. अपने उस गोल की तरफ उन्होंने तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं.

किसान तेज बहादुर सिंह
  • 5/8

प्रोमो में दिख रहा है कि तेज ने 25 लाख, 50 लाख के सवाल का सही जवाब  दे दिया है. वहीं जब अमिताभ उनके सामने एक करोड़ का सवाल रखते हैं, तो वे उसका भी एक जवाब दे देते हैं. अब वे चौथे करोड़पति बनते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

नाजिया नसीम
  • 6/8

वैसे कौन बनेका करोड़पति का ये सीजन काफी बेहतरीन जा रहा है. इस सीजन में अभी तक तीन महिलाओं ने एक करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए हैं. सबसे पहले नाजिया नसीम ने ये कारनामा किया था. उन्होंने अपने गेम से अमिताभ को प्रभावित कर दिया था.

मोहिता कुमार
  • 7/8

वहीं नाजिया के बाद आईपीएस अफसर मोहिता कुमार ने भी एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दे खुद को करोड़पति बना लिया था. वे इस समय भी अपनी पोस्ट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.
 

अनुपा दास
  • 8/8

मोहिता के बाद अनुपा दास ने भी केबीसी में कमाल का गेम दिखाया. उन्होंने भी 15 सवालों का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये जीत लिए. वे जीती हुई धनराशि से अपनी मां का इलाज करवाने जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement