कुछ लोग अपने यूनिक अंदाज की वजह से खूब सुर्खियों में रहते हैं. उनका अलग अंदाज फैंस को रास भी आता है. अब कविता कौशिक को ही ले लीजिए. FIR शो में उन्होंने एक कड़क पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर सभी को खूब इंप्रेस किया.
कविता कौशिक का FIR सीरियल में प्ले किया गया इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार उनके करियर की पहचान बन गया. कविता ने करीब 10 साल इस सीरियल में काम किया. एक्ट्रेस आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं.
कविता कौशिक अपनी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. वे फिटनेस फ्रीक हैं और फैंस को भी फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह देती हैं. सोशल मीडिया पर वे योग और एक्सरसाइज करते हुए वीडियोज भी शेयर करती हैं.
कविता की फिटनेस लाजवाब है. वे 40S में एंटर कर चुकी हैं मगर अभी भी उन्हें देख कर 20s वाली फीलिंग आती है. वे रेगुलर एक्सरसाइज करती हैं और अपनी डाइट का भी अच्छा खयाल रखती हैं.
नई जगह एक्सप्लोर करना कविता की आदत में शुमार है. इत्तेफाक देखिए कि जिस कविता कौशिक ने ऑनस्क्रीन पुलिस इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया उनके पिता रियल लाइफ में पुलिस अफसर थे. उनका कई जगह ट्रॉन्सफर हुआ इस वजह से अलग-अलग जगह एक्सप्लोर करना कविता की आदत में बचपन से ही रहा है.
कविता कौशिक की बोल्डनेस का भी कोई जवाब नहीं. एक्ट्रेस बीच गर्ल हैं और समंदर किनारे बिकिनी में ढेर सारी फोटोज शेयर करती रहती हैं. फैंस को हमेशा कविता की फोटोज का इंतजार रहता है.
सबको इस बात का अंदाजा तो था ही कि कविता कौशिक की पर्सनालिटी थोड़ी सख्त है. मगर बिग बॉस 14 में जब वे नजर आईं तो उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला. कई सारे कंटेस्टेंट्स से वे भिड़ती नजर आईं. एजाज खान संग भी उनका मनमुटाव देखने को मिला.
सलमान खान ने भी कविता कौशिक को खूब फटकार लगाई थी. सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बॉयकॉट किया. उनपर बात-बात पर हाइपर होने और यहां तक कि फिजिकल होने के आरोप अन्य कंटेस्टेंट्स ने लगाए थे. उन्हें शो से पनिशमेंट के तौर पर निकाला भी गया था. मगर बाद में उन्होंने वापसी की. उन्होंने खुद को बदलने की भी कोशिश की मगर फैंस का ज्यादा सपोर्ट उन्हें नहीं मिला.
कविता कौशिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बॉस 14 के बाद वे लक्ष्मी घर आई नामक सीरियल में काम करती नजर आईं. एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से कुछ पंजाबी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं.